पटना: बिहार सरकार के भूतपूर्व सहकारिता मंत्री रामदेव महतो की 90वीं जयंती काफी धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर उनके कार्यों को याद किया गया. उनकी जयंती के मौके पर किसान और जवान के मुद्दे पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया.
भूतपूर्व सहकारिता मंत्री रामदेव महतो को याद करते हुए नेताओं ने कहा कि वो सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में आए थे. उन्होंने लोगों की काफी सेवा की. उनका मकसद सादा जीवन और उच्च विचार का था. मंत्री होने के बाद भी वो हमेशा अपनी साइकिल से आते-जाते थे.
ये भी पढ़ें- नए आदेश पर मुख्यमंत्री को तेजस्वी का चैलेंज, हिम्मत है तो मुझे करें गिरफ्तार
बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्य सम्मानित
रामदेव महतो की जयंती पर उनकी पत्नी और बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्य को बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. साथ ही नंदकिशोर यादव ने कहा कि " रामदेव महतो हमारे अभिभावक के रूप में थे. वो राजनीतिक चकाचौंध की रोशनी में नहीं पड़कर पार्टी के एकजुटता में विश्वास रखते थे"