पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर बोलते हुए विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री किस बात से डर रहे हैं, उन्हें कश्मीर के लाल चौक पर झंडा फहराना चाहिए.
मुख्यमंत्रियों को नजरबंद करने पर उठाया सवाल
वहीं, राबड़ी देवी ने कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को नजरबंद रखने पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सरासर गलत है. जैसे पीएम दिल्ली के लाल किला पर झंडा फहराते हैं. उसी तरह से उन लोगों को भी हक है कि वो झंडा फहराएं, लेकिन सरकार ने उन्हें नजरबंद कर रखा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा ही दिया है तो वहां पर नेता को जाने से क्यों रोक रहे हैं.
तेजस्वी यादव के आवास पर भी फहराया झंडा
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी पटना नहीं आने के कारण उनकी मां और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने उनके आवास पर जाकर झंडा फहराया. इस दौरान उन्होंने पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की बीच जलेबी भी बांटी.