ETV Bharat / state

Independence Day 2023: हम पार्टी कार्यालय में पूर्व CM जीतन राम मांझी ने फहराया झंडा, INDIA गठबंधन को कहा घमंडिया - बिहार न्यूज

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने पार्टी कार्यालय में तिरंगा झंडा फहराया. इसके बाद उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने विपक्ष के इस गठबंधन को घमंडिया बताया. पढ़ें पूरी खबर..

झंडा फहराते जीतन राम मांझी
झंडा फहराते जीतन राम मांझी
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 11:12 AM IST

Updated : Aug 15, 2023, 11:26 AM IST

जीतन राम मांझी ने फहराया तिरंगा

पटना: राजधानी पटना में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराया. इस दौरान उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो लोग यह कर रहे हैं कि अगली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किला पर झंडा नहीं फहरा पाएंगे, वह मुगालते में हैं. देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है.

ये भी पढ़ें- Jitan Ram Manjhi : 'निकाले मेरी कुंडली, मुझे भी पता चले.. क्या गड़बड़ हुई'.. मंत्री रत्नेश सदा पर जीतन राम मांझी का तंज

"जिस तरह से देश को आगे बढ़ाने का काम नरेंद्र मोदी लगातार कर रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि जनता भी नरेंद्र मोदी को ही चाहती है. हमारे प्रधानमंत्री देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. जनता भी इस बात को जानती है."- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

जीतन राम मांझी ने फहराया तिरंगा: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आईएनडीआईए गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने काहा कि प्रधानमंत्री घमंडिया गठबंधन कहते हैं. इसका कारण है कि जाति के नाम पर इंडिया गठबंधन के लोग देशभर में वोट लेना चाहते हैं, जो कभी भी नहीं होगा. आज से हम भी इंडिया गठबंधन को घमंडिया गठबंधन ही कहेंगे. क्योंकि उनके नेता तरह-तरह के बयान प्रधानमंत्री और हमारे गठबंधन के नेताओं को लेकर दे रहे हैं.

"आज से हम भी आईएनडीआईए गठबंधन को घमंडिया गठबंधन ही कहेंगे. क्योंकि उनके नेता तरह-तरह के बयान प्रधानमंत्री और हमारे गठबंधन के नेताओं को लेकर दे रहे हैं. स्पष्ट है कि वह लोग घमंडी हैं, वह लोग सीधा-सीधी सोच रहे हैं कि अगली बार उनकी सरकार बनेगी, ऐसा कहीं से भी संभव नहीं है."- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

मांझी ने आईएनडीआईए गठबंधन पर बोला हमला: जीतन राम मांझी ने साफ-साफ कहा कि कुछ भी हो जाए देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है. साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार विपक्ष के नेता घमंड दिखा रहे हैं. आप समझ लीजिए कि अभी हमारी सरकार है, नरेंद्र मोदी देश को ठीक-ठाक चला रहे हैं. बावजूद इसके विपक्षी दल एकजुट हुए हैं, तो उनमें इतना घमंड हो गया है कि वह तरह-तरह के बयानबाजी कर रहे हैं. उससे कुछ होने वाला नहीं है.

"देश की जनता देख रही है कि कौन समाज में नफरत फैलाने वाला राजनीति कर रहा है. जब से यह लोग एकजुट हुए हैं, लगातार समाज में नफरत फैला रहे हैं, जनता इनको जवाब जरूर देगी."- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

जीतन राम मांझी ने फहराया तिरंगा

पटना: राजधानी पटना में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराया. इस दौरान उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो लोग यह कर रहे हैं कि अगली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किला पर झंडा नहीं फहरा पाएंगे, वह मुगालते में हैं. देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है.

ये भी पढ़ें- Jitan Ram Manjhi : 'निकाले मेरी कुंडली, मुझे भी पता चले.. क्या गड़बड़ हुई'.. मंत्री रत्नेश सदा पर जीतन राम मांझी का तंज

"जिस तरह से देश को आगे बढ़ाने का काम नरेंद्र मोदी लगातार कर रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि जनता भी नरेंद्र मोदी को ही चाहती है. हमारे प्रधानमंत्री देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. जनता भी इस बात को जानती है."- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

जीतन राम मांझी ने फहराया तिरंगा: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आईएनडीआईए गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने काहा कि प्रधानमंत्री घमंडिया गठबंधन कहते हैं. इसका कारण है कि जाति के नाम पर इंडिया गठबंधन के लोग देशभर में वोट लेना चाहते हैं, जो कभी भी नहीं होगा. आज से हम भी इंडिया गठबंधन को घमंडिया गठबंधन ही कहेंगे. क्योंकि उनके नेता तरह-तरह के बयान प्रधानमंत्री और हमारे गठबंधन के नेताओं को लेकर दे रहे हैं.

"आज से हम भी आईएनडीआईए गठबंधन को घमंडिया गठबंधन ही कहेंगे. क्योंकि उनके नेता तरह-तरह के बयान प्रधानमंत्री और हमारे गठबंधन के नेताओं को लेकर दे रहे हैं. स्पष्ट है कि वह लोग घमंडी हैं, वह लोग सीधा-सीधी सोच रहे हैं कि अगली बार उनकी सरकार बनेगी, ऐसा कहीं से भी संभव नहीं है."- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

मांझी ने आईएनडीआईए गठबंधन पर बोला हमला: जीतन राम मांझी ने साफ-साफ कहा कि कुछ भी हो जाए देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है. साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार विपक्ष के नेता घमंड दिखा रहे हैं. आप समझ लीजिए कि अभी हमारी सरकार है, नरेंद्र मोदी देश को ठीक-ठाक चला रहे हैं. बावजूद इसके विपक्षी दल एकजुट हुए हैं, तो उनमें इतना घमंड हो गया है कि वह तरह-तरह के बयानबाजी कर रहे हैं. उससे कुछ होने वाला नहीं है.

"देश की जनता देख रही है कि कौन समाज में नफरत फैलाने वाला राजनीति कर रहा है. जब से यह लोग एकजुट हुए हैं, लगातार समाज में नफरत फैला रहे हैं, जनता इनको जवाब जरूर देगी."- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

Last Updated : Aug 15, 2023, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.