पटनाः नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव के खिलाफ शिकंजा (Screws against Lalu Yadav) कसता जा रहा है. इस मामले में सीबीआई और ईडी की टीम लगातार जांच कर रही है. 15 मार्च को एक बार फिर लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती से दिल्ली में पूछताछ की जाएगी. इसको लेकर राबड़ी देवी मंगलवार को पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुई. हलांकि जब राबड़ी देवी से दिल्ली जाने के कारण पूछे गए तो उन्होंने मीडिया के सवालों का कोई जबाव नहीं दिया.
यह भी पढ़ेंः Land For Job Scam: 'बिहार में CBI-ED की डायरेक्ट एंट्री पर रोक लगे..' जीतन राम मांझी का बड़ा बयान
राबड़ी देवी दिल्ली रवानाः राबड़ी देवी की इस चुप्पी का साफ मतलब है कि एक बार फिर दिल्ली में लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती से दिल्ली में पूछताछ की जाएगी. रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में केंद्रीय एजेंसी लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके लिए राबड़ी देवी दिल्ली रवाना हुई है. पटना एयरपोर्ट से उन्होंने दिल्ली के लिए फ्लाइट में सवार हुईं. जांच टीम ने 15 मार्च को राबड़ी देवी, मीसा भारती, लालू प्रसाद यादव को उपस्थित होने के लिए कहा है.
14 साल पुराना है मामलाः रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई और ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है. दरअसल, यह मामला 14 साल पुराना है. 2004-09 तक रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने रेलवे में नौकरी देने के नाम पर की कई जमीन परिवार के नाम किए. इसी मामले में अब जांच चल रही है. कई बार लालू यादव सहित अन्य परिवार के सदस्य से पूछताछ की जा चुकी है. लालू यादव के करीबी के ठिकाने से नकदी और जेवरात भी बरामद की गई है. 600 करोड़ रुपए लेन देन का भी मामला सामने आया है.
बिहार में सियासत तेजः लालू यादव के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बिहार में सियासत गर्म है. जहां राजद समर्थक केंद्र सरकार पर सीबीआई और ईडी पर दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं, वहीं भाजपा के नेता इसे सही बता रहे हैं. राजद नेताओं का कहना है कि इस कार्रवाई से हमलोग डरने वाले नहीं है. केंद्र सरकार जान बूझकर लालू यादव और उसके परिवार को परेशान करने काम कर रही है.