पटना: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है. तीन चरणों में मतदान होगा. विधानसभा चुनाव की घोषणा को लेकर कई राजनीतिक दल के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा का स्वागत किया है. वहीं, दूसरी ओर भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि बिहार की जनता कोरोना महामारी और बाढ़ से त्रस्त है और ऐसे समय में चुनाव होना दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन चुनाव आयोग का फैसला अंतिम फैसला होता है.
चुनाव प्रचार में कोरोना की गाइडलाइंस का रखेंगे ध्यान
बता दें कि चुनाव आयोग ने इसबार चुनाव में कोरोना को देखते हुए चुनाव प्रचार और नॉमिनेशन के लिए कई बंदिशें भी लगाई गई हैं. इस पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अब लोग अभ्यस्त हो गए और कहीं ना कहीं किसी तरीके से लोग चुनाव प्रचार कर लेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल है और जो गाइडलाइन चुनाव आयोग ने दिया है निश्चित तौर पर हम लोगों को उसका पालन करना होगा और हम लोग उसका पालन करेंगे. वहीं, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने चुनाव की तैयारी कर ली है और लगातार हमारी पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं के बीच डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं.
बिहार चुनाव में फिर से बनेगी एनडीए की सरकरा- पूर्व सीएम जीतन राम मांझी
वहीं, जीतन राम मांझी ने दावा किया कि इस बार बिहार चुनाव में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से गद्दी पर बैठेंगे. उन्होंने साफ-साफ कहा कि महागठबंधन को जनता पूरी तरह से रिजेक्ट करेगा, क्योंकि जिस तरह के विकास का काम 15 साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में किया गया है उसे लोग देख रहे हैं और कहीं न कहीं इस बार भी लोग एनडीए गठबंधन को ही वोट देकर जिताएंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही भापका माले ने दी अपनी प्रतिक्रिया
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा पर भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि बिहार की जनता कोरोना महामारी और बाढ़ से त्रस्त है और ऐसे समय में चुनाव होना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन चुनाव आयोग का फैसला अंतिम फैसला होता है. और चुनाव आयोग ने अपना फैसला ले लिया है तो हम पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे.