पटनाः बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल का बुधवार को पटना में जबरदस्त स्वागत किया गया. पटना एयरपोर्ट से लेकर पार्टी कार्यालय तक लोगों का हुजूम लगा रहा. उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी उनसे बहुत उम्मीदें है.
'उम्मीद है अच्छा काम करेंगे जयसवाल'
विधान परिषद के पूर्व सभापति और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि डॉक्टर संजय जयसवाल में बीजेपी के संस्कार भरे पड़े हैं. इनके पिता भी बीजेपी से जुड़े हुए थे. पार्टी ने बहुत सोच समझकर ही इन्हें जिम्मेवारी दी है. उन्होंने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय की भी तारीफ की. अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि उन्होंने भी अच्छा काम किया और इसी कारण उसका इनाम भी मिला. केंद्र में गृह राज्य मंत्री बने हैं. अब नए प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से भी बहुत उम्मीदें हैं.
'जनता की आकांक्षाओं पर खरी उतरेगी बीजेपी'
विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह लंबे समय से बीजेपी को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं. अब पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष से भी उन्हें काफी उम्मीदे है कि उनके साथ पार्टी और मजबूत होगी और बिहार में जनता की आकांक्षाओं पर खरी उतरेगी. गौरतलब है कि 2020 में बिहार विधानसभा का चुनाव है. पूर्व सभापति की माने तो संजय जायसवाल के नेतृत्व में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी. पार्टी को मजबूत बनाने में भी संजय जयसवाल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
स्वागत कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता थे मौजूद
बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार पटना पहुंचे संजय जायसवाल के स्वागत कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. सुबह से ही पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने तरीके से स्वागत की तैयारी में लगे रहे. बहरहाल जिस उम्मीद के साथ पार्टी नेतृत्व ने संजय जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष पद पर बैठाया है, देखना है कि वह उस पर कितना खरा उतरते हैं.