ETV Bharat / state

बिहार बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष का निधन, सीएम नीतीश ने जताया शोक - पूर्व चेयरमैन बालेश्वर प्र. शर्मा का निधन

बाढ़ सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता और बिहार बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन बालेश्वर प्रसाद शर्मा का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है.

Patna
Patna
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 10:04 PM IST

पटना: बाढ़ सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता और बिहार बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन बालेश्वर प्रसाद शर्मा का 77 वर्ष की आयु में रविवार को पटना में निधन हो गया. बिहार के जाने माने विधिवेत्ताओं में से एक बालेश्वर प्र. शर्मा अधिवक्ता के अतिरिक्त आर्यावर्त, इंडियन नेशन और पी.टी.आई. से जुड़े पत्रकार भी रहे थे.

बालेश्वर प्रसाद शर्मा ने पटना के बोरिंग रोड स्थित अपने आवास पर रविवार दोपहर करीब 2.15 बजे अंतिम सांस ली. वे क्रिमिनल और सिविल दोनों मामलों के लोकप्रिय और विख्यात अधिवक्ता थे. स्व. बालेश्वर शर्मा हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों के लिये खड़े रहते थे. वो पटना और बाढ़ कोर्ट से ज्यादा जुड़े हुए थे. उन्होंने कुछ बैंक और कंपनियों के लिए भी अधिवक्ता के रूप में काम किया था. अधिवक्ताओं के बीच अपनी लोकप्रियता की वजह से वे कई बार बिहार स्टेट बार कॉउंसिल के सदस्य निर्वाचित हुए थे.

सीएम का शोक संदेश
सीएम का शोक संदेश

मगध विश्वविद्यालय से बी.एस-सी., बी.एल. और राजस्थान विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा की शिक्षा हासिल करने वाले स्व. शर्मा 1962 से पत्रकारिता और 1968 से बाढ़ न्यायालय में अधिवक्ता के रुप में कार्यरत थे. बाल्यकाल से ही समाजसेवा में अभिरुचि रखने वाले स्व. शर्मा बिहार राज्य संवाददाता संघ, भारतीय रेडक्रॉस समिति सहित कई संगठनों के पदाधिकारी भी रहे. इसके अलावा वह अपने पैतृक गांव पंडारक स्थित चौधरी रामप्रसाद शर्मा प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के संस्थापक सचिव भी थे.

सीएम नीतीश ने व्यक्त किया शोक
सीएम नीतीश कुमार ने शोक संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि बालेश्वर प्रसाद शर्मा का निधन विधि के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है. वे कानून के अच्छे जानकार थे. अधिवक्ताओं के हक और अधिकार के लिए संघर्षशील रहे हैं.

अधिवक्ताओं ने किया शोक प्रकट
बाढ़ जैसे छोटे शहर से बिहार बार कांउसिल के बरसों तक सदस्य रहने के बाद उपाध्यक्ष पद को सुशोभित करने वाले वह पहले और एकमात्र व्यक्ति थे. पिछले कई महीनों से लगातार बीमार चल रहे स्व. शर्मा अपने चिकित्सक पुत्र डॉ. विवेक विशाल के साथ पटना में ही रह रहे थे. बालेश्वर प्र. शर्मा के छोटे भाई अरुण कुमार अरुण पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता हैं और उनके दामाद और भारतीय डाक सेवा के चर्चित अधिकारी अनिल कुमार अभी पटना सर्किल के पोस्टमास्टर जनरल हैं. बार एसोसिएशन, बाढ़ के अध्यक्ष मृगेन्द्र कृष्ण, सचिव धीरेन्द्र प्रसाद, अपर लोक अभियोजक अर्जुन शर्मा और वरीय अधिवक्ता अर्जुन सिंह, मिथिलेश प्रसाद सिंह, सदन प्र. सिंह आदि ने स्व. बालेश्वर शर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है.

पटना: बाढ़ सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता और बिहार बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन बालेश्वर प्रसाद शर्मा का 77 वर्ष की आयु में रविवार को पटना में निधन हो गया. बिहार के जाने माने विधिवेत्ताओं में से एक बालेश्वर प्र. शर्मा अधिवक्ता के अतिरिक्त आर्यावर्त, इंडियन नेशन और पी.टी.आई. से जुड़े पत्रकार भी रहे थे.

बालेश्वर प्रसाद शर्मा ने पटना के बोरिंग रोड स्थित अपने आवास पर रविवार दोपहर करीब 2.15 बजे अंतिम सांस ली. वे क्रिमिनल और सिविल दोनों मामलों के लोकप्रिय और विख्यात अधिवक्ता थे. स्व. बालेश्वर शर्मा हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों के लिये खड़े रहते थे. वो पटना और बाढ़ कोर्ट से ज्यादा जुड़े हुए थे. उन्होंने कुछ बैंक और कंपनियों के लिए भी अधिवक्ता के रूप में काम किया था. अधिवक्ताओं के बीच अपनी लोकप्रियता की वजह से वे कई बार बिहार स्टेट बार कॉउंसिल के सदस्य निर्वाचित हुए थे.

सीएम का शोक संदेश
सीएम का शोक संदेश

मगध विश्वविद्यालय से बी.एस-सी., बी.एल. और राजस्थान विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा की शिक्षा हासिल करने वाले स्व. शर्मा 1962 से पत्रकारिता और 1968 से बाढ़ न्यायालय में अधिवक्ता के रुप में कार्यरत थे. बाल्यकाल से ही समाजसेवा में अभिरुचि रखने वाले स्व. शर्मा बिहार राज्य संवाददाता संघ, भारतीय रेडक्रॉस समिति सहित कई संगठनों के पदाधिकारी भी रहे. इसके अलावा वह अपने पैतृक गांव पंडारक स्थित चौधरी रामप्रसाद शर्मा प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के संस्थापक सचिव भी थे.

सीएम नीतीश ने व्यक्त किया शोक
सीएम नीतीश कुमार ने शोक संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि बालेश्वर प्रसाद शर्मा का निधन विधि के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है. वे कानून के अच्छे जानकार थे. अधिवक्ताओं के हक और अधिकार के लिए संघर्षशील रहे हैं.

अधिवक्ताओं ने किया शोक प्रकट
बाढ़ जैसे छोटे शहर से बिहार बार कांउसिल के बरसों तक सदस्य रहने के बाद उपाध्यक्ष पद को सुशोभित करने वाले वह पहले और एकमात्र व्यक्ति थे. पिछले कई महीनों से लगातार बीमार चल रहे स्व. शर्मा अपने चिकित्सक पुत्र डॉ. विवेक विशाल के साथ पटना में ही रह रहे थे. बालेश्वर प्र. शर्मा के छोटे भाई अरुण कुमार अरुण पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता हैं और उनके दामाद और भारतीय डाक सेवा के चर्चित अधिकारी अनिल कुमार अभी पटना सर्किल के पोस्टमास्टर जनरल हैं. बार एसोसिएशन, बाढ़ के अध्यक्ष मृगेन्द्र कृष्ण, सचिव धीरेन्द्र प्रसाद, अपर लोक अभियोजक अर्जुन शर्मा और वरीय अधिवक्ता अर्जुन सिंह, मिथिलेश प्रसाद सिंह, सदन प्र. सिंह आदि ने स्व. बालेश्वर शर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.