पटनाः राजद के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद विद्यासागर निषाद का आज निधन हो गया है. जिनके लिए आरजेडी पार्टी में एक दिन का शोक रखा गया है. वहीं नेता तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह ने राजद कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विद्यासागर निषाद के निधन पर शोक व्यक्त किया है. विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी पूर्व मंत्री विद्यासागर के निधन पर दुःख जताया है.
विद्यासागर निषाद का निधन
विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने अपने शोक संदेश में कहा कि विद्यासागर निषाद का निधन मल्लाह समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने हमेशा इस समाज के हक के लिए संघर्ष किया है. उनके जाने पर हमारे समाज में एक राजनीतिक शून्यता आयी है.
'मल्लाह समाज के लिए अपूरणीय क्षति'
वहीं मुकेश सहनी ने कहा कि वे हमारे लिए अनुकरणीय रहे हैं. हम दिल की गहराईयों से शोक व्यक्त करते हैं और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना करते हैं.