अयोध्या/पटना: बिहार के पूर्व डीजीपी (Former DGP of Bihar) गुप्तेश्वर पांडे (Gupteshwar Pandey) इन दिनों अयोध्या में प्रवचन देते दिख रहे हैं. गुप्तेश्वर पांडे इन दिनों गेरुआ रंग के कपड़े पहनकर गले में माला आसन पर बैठकर लोगों को ज्ञान की बातें सुनाते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बैंको के बाहर और चुस्त होगी सुरक्षा, सिविल ड्रेस में तैनात होंगे पुलिसवाले, तीसरी आंख से भी निगरानी
कथावाचक बने गुप्तेश्वर पांडे
दरअसल, पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का वीडियो जिसमें वह भगवान के अस्तित्व की चर्चा कर रहे हैं, काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसके पहले गुप्तेश्वर पांडे का भगवान भोलेनाथ पर एक एलबम भी आ चुका है और उसमें वह एक्टिंग भी कर चुके हैं. बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में काफी सुर्खियां बटोरी थी.
बाबा बनकर दे रहे हैं प्रवचन
चुनाव के ठीक पहले उन्होंने वीआरएस लेकर चुनाव लड़ने की मंशा भी जताई थी. हालांकि, इस्तीफा देने के बाद नेता बनने के बजाय वह इन दिनों प्रवचन देते नजर आ रहे हैं. इस्तीफा देने के बाद वह नेता बनने के चक्कर में राजनीतिक पेंच में फंस गए और उन्हें टिकट तक नहीं मिला, जिस वजह से इन दिनों वह अयोध्या में बाबा बनकर प्रवचन देते नजर आ रहे हैं.
लोगों को समझा रहे धर्म की बातें
हालांकि, बिहार के लोग उन्हें बाबा के नाम से ज्यादा जानते हैं. बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनका नया पता अयोध्या में हरिदास कॉलोनी के हरी सुरदर्शन आश्रम है. जहां पर वह लोगों को धर्म की बात सुनाते नजर आ रहे हैं.
नए अवतार में गुप्तेश्वर पांडे
दो दिन पहले बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने सोशल मीडिया पर अपने कथा वाचन कार्यक्रम की जानकारी साझा की थी, जिसमें एक तरफ राधा कृष्ण की तस्वीर लगी हुई है, तो दूसरी तरफ गुप्तेश्वर पांडे की तस्वीर लगी हुई है. बैनर में यह भी बताया गया है कि इस कथा का प्रसारण ऑनलाइन माध्यम से भी किया जाएगा. बैनर के अंत में जूम आईडी और उसका पासवर्ड भी दिया गया था, ताकि लोग उनकी कथा को सुन सकें.
कौन हैं गुप्तेश्वर पांडे?
बता दें कि बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वे मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने बतौर एएसपी, एसपी, एसएसपी, आईजी और एडीजी के रूप में बिहार के 26 जिलों में सेवा दी है.
ये भी पढ़ें- सुशील मोदी ने वैक्सीनेशन पर पूरे लालू परिवार को लपेटा, बताया दुष्प्रचार की साजिश का बड़ा हिस्सा
गुप्तेश्वर पांडे ने 2009 में बक्सर लोकसभा सीट से बीजेपी से चुनाव लड़ने के लिए वीआरएस लिया लेकिन टिकट नहीं मिला. उन्होंने वापस सेवा में आने की अर्जी दी, जिसे 9 महीने बाद नीतीश कुमार सरकार ने मंजूर कर लिया था. 2009 में जब पांडेय ने वीआरएस लिया था तब वो आईजी थे और 2019 में उन्हें बिहार का डीजीपी बनाया गया था.