ETV Bharat / state

Jitan Ram Manjhi: '2024 में जीतने के लिए चंद्रयान 3 ही काफी है.. महागठबंधन के लोग प्रलाप करते रहें, कोई मतलब नहीं' - Bihar Politics

क्या 2024 में चंद्रयान 3 चुनावी मुद्दा बनेगा? ये सवाल इसलिए, क्योंकि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने दावा किया है कि चंद्रयान-3 की सफलता के बूते एनडीए अगले साल लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष कुछ भी कर ले लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

जीतनराम मांझी
जीतनराम मांझी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2023, 5:24 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी

पटना: चंद्रयान 3 की चांद पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग से जहां देश में खुशी का माहौल है, वहीं अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. एनडीए के पार्टनर और हम संरक्षक जीतनराम मांझी ने दावा किया है कि 2024 में एनडीए को जीतने के लिए यही एक मुद्दा काफी है. उन्होंने कहा कि जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंच सका, वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत के वैज्ञानिकों ने परचम फहराया है. ऐसे में एनडीए की जीत के लिए यही एक मुद्दा काफी है, बाकी महागठबंधन के लोग प्रलाप करते रहें लेकिन उससे कुछ नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: क्या चंद्रयान 3 के बारे में नहीं जानते नीतीश? सवाल पर बगल में खड़े मंत्री से पूछने लगे, देखें VIDEO

"चंद्रयान-3 विश्व में अपना रिकॉर्ड कायम किया है. जहां दुनिया के लोग नहीं पहुंचे, वहां भारत के वैज्ञानिक नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में पहुंच गया है. 2024 में एनडीए को जीतने के लिए यही एक मुद्दा बहुत काफी है, बाकी महागठबंधन के लोग प्रलाप करते रहें, उससे कोई मतलब नहीं है"- जीतनराम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

पशुपति पारस को धमकी मिलने पर क्या बोले मांझी?: वहीं केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को जान से मारने की धमकी मिलने पर जीतनराम मांझी ने कहा कि यही बिहार के कानून-व्यवस्था की हकीकत है. उन्होंने कहा कि कभी पत्रकारों को गोली मार दी जाती है तो कभी पुलिस वाले की हत्या हो जाती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछना चाहता हूं कि आखिर बिहार में वह क्या कर रहे हैं? मांझी ने दावा किया कि आगामी चुनावों में बिहार में नीतीश कुमार के गठबंधन की बड़ी हार होगी, क्योंकि जनता सब देख रही है किस तरह कुर्सी के लिए वह बिहार को बर्बाद करने पर तुल हैं.

सरकार बनेगी तो शराबबंदी की समीक्षा होगी: जीतनराम मांझी ने शराबबंदी वाले अपने बयान पर कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह से विफल साबित हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि बड़े-बड़े अधिकारी और नेता पीते हैं लेकिन वह जेल नहीं जाते हैं. गरीब आदमी अगर थोड़ी सी भी शराब पी लेता है तो उन्हें जेल भेज दिया जाता है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून के तहत जिस तरह से गरीबों को जेल में डाला जा रहा है, हम उसका विरोध करते हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि अगर बिहार में एनडीए की सरकार बनी तो शराबबंदी कानून की समीक्षा होगी.

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी

पटना: चंद्रयान 3 की चांद पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग से जहां देश में खुशी का माहौल है, वहीं अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. एनडीए के पार्टनर और हम संरक्षक जीतनराम मांझी ने दावा किया है कि 2024 में एनडीए को जीतने के लिए यही एक मुद्दा काफी है. उन्होंने कहा कि जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंच सका, वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत के वैज्ञानिकों ने परचम फहराया है. ऐसे में एनडीए की जीत के लिए यही एक मुद्दा काफी है, बाकी महागठबंधन के लोग प्रलाप करते रहें लेकिन उससे कुछ नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: क्या चंद्रयान 3 के बारे में नहीं जानते नीतीश? सवाल पर बगल में खड़े मंत्री से पूछने लगे, देखें VIDEO

"चंद्रयान-3 विश्व में अपना रिकॉर्ड कायम किया है. जहां दुनिया के लोग नहीं पहुंचे, वहां भारत के वैज्ञानिक नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में पहुंच गया है. 2024 में एनडीए को जीतने के लिए यही एक मुद्दा बहुत काफी है, बाकी महागठबंधन के लोग प्रलाप करते रहें, उससे कोई मतलब नहीं है"- जीतनराम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

पशुपति पारस को धमकी मिलने पर क्या बोले मांझी?: वहीं केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को जान से मारने की धमकी मिलने पर जीतनराम मांझी ने कहा कि यही बिहार के कानून-व्यवस्था की हकीकत है. उन्होंने कहा कि कभी पत्रकारों को गोली मार दी जाती है तो कभी पुलिस वाले की हत्या हो जाती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछना चाहता हूं कि आखिर बिहार में वह क्या कर रहे हैं? मांझी ने दावा किया कि आगामी चुनावों में बिहार में नीतीश कुमार के गठबंधन की बड़ी हार होगी, क्योंकि जनता सब देख रही है किस तरह कुर्सी के लिए वह बिहार को बर्बाद करने पर तुल हैं.

सरकार बनेगी तो शराबबंदी की समीक्षा होगी: जीतनराम मांझी ने शराबबंदी वाले अपने बयान पर कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह से विफल साबित हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि बड़े-बड़े अधिकारी और नेता पीते हैं लेकिन वह जेल नहीं जाते हैं. गरीब आदमी अगर थोड़ी सी भी शराब पी लेता है तो उन्हें जेल भेज दिया जाता है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून के तहत जिस तरह से गरीबों को जेल में डाला जा रहा है, हम उसका विरोध करते हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि अगर बिहार में एनडीए की सरकार बनी तो शराबबंदी कानून की समीक्षा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.