पटनाः वाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघिन की तलाश जोर शोर से चल रही है. इस बाघिन ने पिछले 8 दिनों में 3 लोगों की जान ले ली है. पटना से भी वन विभाग की टीम वीटीआर पहुंचकर बाघिन की तलाश कर रही है. वन विभाग के मुताबिक पकड़े जाने के बाद बाघिन को पटना जू लाया जा सकता है.
बाघिन ने ली 3 लोगों की जान
वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में वीटीआर से भटक कर ग्रामीण इलाके में पहुंची बाघिन ने 3 लोगों की जान ले ली है. वन विभाग की पूरी टीम उसे ट्रैक करने में लगी है.
"बेतिया में बाघिन जंगल क्षेत्र से बाहर आ गई है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक यह बाघिन काफी बूढ़ी हो चुकी है और इसी वजह से वह शिकार नहीं कर पा रही है. साथ ही शायद वह घायल भी हो गई है. पकड़ने के बाद उसका इलाज कराया जाएगा."- दीपक कुमार सिंह, प्रधान सचिव, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
ये भी पढ़े- नए मंत्रियों के साथ विभागों की समीक्षा कर रहे हैं CM नीतीश कुमार
बाघिन को लाया जाएगा पटना जू
प्रधान सचिव ने बताया कि बाघिन शिकार नहीं कर पा रही है. इसी गुस्से में वह ग्रामीण इलाके के लोगों पर हमला कर रही है. उन्होंने बताया कि दो-तीन दिनों के अंदर बाघिन को ट्रैप कर लिया जाएगा. दीपक कुमार सिंह ने कहा कि ट्रैप करने के बाद बाघिन को पटना जू लाया जा सकता है ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो.