पटना: बिहार की राजधानी पटना के पटना सिटी अंतर्गत नदी थाना क्षेत्र के जेठूली गांव में ट्रिपल मर्डर मामले में बुधवार को मोबाइल फोरेंसिक टीम घनास्थल पर पहुंची (Forensic team reached Jethul ) और वहां से कई सैम्पल को एकत्र किया. नदी थाना क्षेत्र के जेठूली इलाके में रविवार के दिन आपसी रंजिश और गाड़ी पार्किंग को लेकर जमकर गोलीबारी हुई. गोली लगने से तीन लोग अबतक काल के गाल में समा चुके हैं. इसके विरोध में लोगों ने आरोपी के घर-मकान आदि में आग लगा दिया. इसके बाद पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई.
ये भी पढ़ेंः Patna Violence: जेठूली गांव में धारा 144 लागू, 50 राउंड फायरिंग में 3 की हुई थी मौत, कई घायल
पांच लोगों को मारी गई थी गोलीः पार्किंग विवाद में झगड़ा इस कदर बढ़ गया था कि पांच लोगों को गोली मार दी गई. इसमें से तीन की मौत इलाज के दौरान हो गई. दो का इलाज आज भी जारी है. ट्रिपल मर्डर और भारी उपद्रव और पथराव के बीच तीसरे दिन मोबाइल फोरेंसिक टीम घनास्थल पर पहुंची. वहीं पुलिस आलाधिकारी के आदेश पर खून का सैम्पल लेने मोबाइल फोरेंसिक टीम पहुंची. सुरक्षा और शांति के लिए घटनास्थल के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती हुई है.
जेठूली में लागू है धारा 144ः सोमवार को जेठूली गांव में मृत का अंतिम संस्कार कर लौट रहे परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपियों के घर में आग लगा दी थी. इसके बाद जमकर बवाल काटा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जेठुली में धारा 144 लागू कर दी है. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैना किया गया है. इसके बाद भी घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. वहीं पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में और मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी हुई है.