पटना: बिहार में मौसम की स्थिति अभी भी शुष्क बनी हुई है. हालांकि, राज्य का सामान्य अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. मौसम वैज्ञानिक मंडल ने बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटों के दौरान मौसम की स्थिति शुष्क रही. बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान गोपालगंज में 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें : बिहार के गांवों में खुलेगी मिट्टी प्रयोगशाला, किसान जानेंगे मिट्टी की गुणवत्ता
तापमान में वृद्धि की संभावना
वहीं, राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस डिग्री डेहरी में दर्ज किया गया है. राजधानी पटना में 36 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. राज्य के उत्तर पूर्व भाग में पूर्वी हवा चल रही है. वहीं, शेष भागों में पश्चिमी एवं उत्तर पश्चिमी हवा 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है. मौसम वैज्ञानिक ने अभी बताया कि राज्य में आने वाले अगले 48 घंटों के दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें : बाल हृदय योजना के तहत 1000 बच्चों के इलाज कराने की तैयारी- मंगल पांडेय
दक्षिणी पूर्वी हवा चलने का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के न्यूमेरिकल मॉडल के विश्लेषण से ज्ञात होता है कि अगले 24 से 48 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा. दक्षिण बिहार में तापमान सामान्य से एक से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक एवं उत्तर बिहार में सामान्य के आसपास रहने की संभावना है कल से पूरे प्रदेश में पूर्वी एवं दक्षिणी पूर्वी हवा चलने का पूर्वानुमान है इसकी गति लगभग 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.