पटना: जिले में कल से बारिश नहीं हुई है. हालांकि अभी भी कई इलाके जलमग्न हैं. प्रभावित इलाकों में में राहत और बचाव कार्य तेज कर दिये गए हैं. राजधानी के कई इलाकों में आज भी हेलिकॉप्टर के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों के लिये फूड पैकेट्स गिराये गये. केंद्र सरकार की तरफ से राहत और बचाव कार्य के लिये वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर्स के माध्यम से खाने की सामग्री लोगों के बीच बांटी जा रही है.
बता दें कि सोमवार को भी जलजमाव में फंसे लोगों के बीच एयरफोर्स के चॉपर से राहत फूड पैकेट बांटे गये. राहत फूड पैकेट में मोमबत्ती, चूड़ा, गुड़, माचिस, दूध के पैकेट और पानी के बोतल दिए जा रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों के लिये समुदायिक किचन भी चलाए जा रहे हैं. मरीजों के लिए घर से हॉस्पिटल तक एम्बुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.
आज बारिश होने की कम संभावना
राजधानी में जनजीवन सामान्य होने में अभी वक्त लगेगा. जलजमाव के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शहर में जलनिकासी के लिए डिवाटरिंग पंप लगाए गए हैं, जिससे जल्द ही पानी की निकासी हो सकेगी. बता दें कि भारी बारिश से राजधानी की रफ्तार थम गई थी. लेकिन मंगलवार को बारिश नहीं होने से लोग सड़कों पर दिख रहे हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि मंगलवार को बारिश होने की संभावना कम है.