पटना: राजधानी पटना के बेऊर थाना इलाके में सड़क हादसे में एक बाइक सवार फूड डिलीवरी करने वाले (Food Delivery Boy Died In Patna) युवक की मौत हो गई. बेऊर मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक ट्रक में फंस गई और ट्रक बाइक सवार युवक को लगभग 25 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. इस घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बेऊर पुलिस (Beur Police Station) को सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एम्स में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO : पटना में कार सवार ने बाइक को मारी टक्कर, फिर 100 मीटर तक घसीटा
बेऊर मोड़ के पास सड़क हादसा: मृतक की पहचान बड़ी खगोल निवासी 25 वर्षीय सुमित कुमार के रूप में की गई. सुमित पटना में एक निजी कंपनी का फूड डिलीवरी का काम करता था. बताया जाता है कि दुर्घटना इतना दर्दनाक था कि ट्रक की टक्कर के बाद बाइक का हैंडल ट्रक में फंस गया और लगभग 25 मीटर तक ट्रक ने बाइक सवार युवक को घसीटा. जिसके बाद बाइक सवार युवक गंभीर हालत में काफी देर तक सड़क पर तड़पता रहा. इसी बीच वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसकी सूचना बेऊर थाने को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बेऊर पुलिस ने बाइक सवार को गंभीर हालत में पटना एम्स भेज दिया. जहां इलाज के दौरान युवक की अस्पताल में मौत हो गई.
काफी देर तक यातायात रहा बाधित: वहीं, बेऊर थाना प्रभारी ने बताया कि पूरब दिशा से एक बाइक सवार युवक आ रहा था. जिसे तेजी से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. युवक की बाइक ट्रक में फंस गई और ट्रक काफी दूर तक उसे घसीटते हुए ले गई. उन्होंने कहा कि युवक को गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद काफी देर तक यातायात बाधित रहा लेकिन पुलिस की पहल पर यातायात फिर से बहाल की गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें: परिजन का दाह संस्कार कर लौट रहे बस ने ट्रक को मारी टक्कर, 50 से अधिक लोग घायल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP