पटना: मजदूर दिवस के अवसर पर प्रदेश की लोक गायिका नीतू कुमारी नूतन ने बिहार समेत तमाम भारत के मजदूरों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से पूरा देश लड़ रहा है. बिहार के कई मजदूर देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं. उन्हें हौसला, धैर्य और संयम से काम लेना होगा. लोक गायिका ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस संकट काल में एक दुसरे का मदद करें. जल्द ही हमलोग इस कोरोना जंग पर विजय पाएंगे.
'जय जवान, जय किसान का नारा हमेशा बुलंद रहेगा'
नीतू कुमारी नूतन ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि जय जवान, जय किसान का नारा हमेशा बुलंद रहेगा. हमारे मजदूर भाई स्वस्थ और सुरक्षित रहें यही कामना करती हूं. उन्होंने बताया कि इस विपदा की घड़ी में सभी परेशान हैं. खासकर किसान और मजदूर भाई पर बंदी का सबसे ज्यादा असर हुआ है. हर तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है. लेकिन किसी को भी अभी घबराने की जरूरत नहीं है. सभी को धैर्य और संयम बना के रखना होगा. बिहार से बाहर रह रहे लोग एक दुसरे का मदद करें. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप धर्य बनाए रखें सरकार ने सभी तैयारियां कर ली हैं. जल्द से जल्द आपको वापस बिहार बुलाया जाएगा.
'मजदूर भइल मजबूर कोरोना एइसन कहर कइल'
लोक गायिका नीतू कुमारी नूतन ने प्रवासियों के लिए एक भोजपुरी गीत 'मजदूर भइल मजबूर कोरोना एइसन कहर कइल' गीत भी गाया. लोक गायिका ने बताया कि कोरोना पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक हर संभव कदम उठा रही है. सरकार ने बिहार के बाहर फंसे बिहारियों को वापस लाने के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इसलिए सभी लोग एकदुसरे का सहयोग करें. इस संकट काल में हम सभी को मिलकर सरकार को सहयोग करना चाहिए. उन्होंने बताया कि जब तक हम सभी लोग मिलकर कोशिश नहीं करेंगे. तब तक कोई भी कार्य संभव नहीं हो सकेगा.