ETV Bharat / state

धुंध में लिपटी राजधानी पटना, बढ़ेगी लोगों की परेशानी

author img

By

Published : Nov 2, 2019, 9:49 AM IST

शनिवार की सुबह ओस के साथ सड़क-घर सब धुंध में लिपटे नजर आए. मौसम विभाग के अनुसार अब लगातार ठंड बढ़ेगी. फॉग की वजह से बच्चों को स्कूल और यात्रियों को यात्रा में परेशानी होगी.

धुंध में लिपटी राजधानी

पटना: राजधानी में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. सुबह और शाम यहां लोगों को ठंड महसूस होने लगा है. इसके साथ ही फॉग भी देखने को मिला रहा है. इसके साथ ही लोगों की परेशानी भी बढ़ेगी.

बढ़ने वाली है ठंड
शनिवार की सुबह ओस के साथ सड़क-घर सब धुंध में लिपटे नजर आए. मौसम विभाग के अनुसार अब लगातार ठंड बढ़ेगी. फॉग की वजह से बच्चों को स्कूल और यात्रियों को यात्रा में परेशानी होगी.

धुंध में लिपटी राजधानी

यात्रा में लगेगा ब्रेक
बदलते मौसम में बस, ट्रेन और हवाई यात्रा के रफ्तार में भी ब्रेक लगेगा. छठ पर्व के साथ ही यहां ठंड ने दस्तक दे दी है.

पटना: राजधानी में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. सुबह और शाम यहां लोगों को ठंड महसूस होने लगा है. इसके साथ ही फॉग भी देखने को मिला रहा है. इसके साथ ही लोगों की परेशानी भी बढ़ेगी.

बढ़ने वाली है ठंड
शनिवार की सुबह ओस के साथ सड़क-घर सब धुंध में लिपटे नजर आए. मौसम विभाग के अनुसार अब लगातार ठंड बढ़ेगी. फॉग की वजह से बच्चों को स्कूल और यात्रियों को यात्रा में परेशानी होगी.

धुंध में लिपटी राजधानी

यात्रा में लगेगा ब्रेक
बदलते मौसम में बस, ट्रेन और हवाई यात्रा के रफ्तार में भी ब्रेक लगेगा. छठ पर्व के साथ ही यहां ठंड ने दस्तक दे दी है.

Intro:शनिवार को राजधानी पटना मे मौसम का बदला मिजाजा ठंड के साथ फॉग देखने को मिला रहा है.. Body:पटना.. शनिवार से राजधानी पटना मैं मौसम का बदला मिजाज हर तरफ ठंड महसूस हो रही है तो उसके साथ आशमान मे ओश भी देखने को मिला रहा है।
सुबह मे हर तरफ फॉग ही नजर आ रहा है तो कह सकते है की अब ठंड लगातार बढ़ते ही जायेगी फॉग से परेशानी का भी समना करना पड़ सकता है इस फॉग की वजह से बच्चों के स्कूल से लेकर यात्रीयो की यात्रा करने मे भी कठिनाई आनेवाली है बस ट्रेन से लगर अन्य यात्रा मे रफ्तार मे ब्रैक लगेगा ।

यह नजारा है राजधानी पटना के बाइपास तरफ का जहा पर सुबह लोग जगकर घर से बाहर निकले तो फॉग ही दिखाई दे रहा था Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.