पटनाः बिहार में कई नदियां उफान पर है और कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस जाने से लोगों के घर डूब गए हैं. जिससे स्थानीय काफी परेशान हैं. दानापुर में गंगा नदी के जलस्तर में पिछले 15 दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है. दियारा के पानापुर, नकटा में बाढ़ का पानी इलाकों में घुस गया है. अब दियारा वासियों को नाव की सवारी करने में भी डर लग रहा है.
गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि
दानापुर में गंगा के जलस्तर में कुछ दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है. दियारा के पानापुर, नकटा में बाढ़ का पानी इलाकों में घुस गया है. बाढ़ का पानी लोगों के दरवाजे पर पहुंच गया है. साथ ही दियारा के लोगों के लिये एक नाव ही सहारा है. जिससे लोग को जान जोखिम में डालकर गंगा नदी की तेज धार में नाव का सफर करते हैं.
दानापुर में बाढ़ का खतरा
दियारावासियों ने बताया कि लगभग घंटे भर जान जोखिम में डालकर सफर कर दियारा से दानापुर नासरीगंज घाट पर पहुंचे हैं. रोजाना यही होता है. दियारा वासी ऐसे ही सफर करते हैं. वहीं दियारा वासियों ने बताया कि आज गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि तो हुई है. जहां हवा का भी रुख बदला हुआ है.