पटना: जिले के बाढ़ अनुमंडल स्थित दियारा में बाढ़ ने अपना कहर बरपाया है. बंदा दियारा, मलाही दियारा के बाढ़ पीड़ित बाढ़ प्रखंड कार्यालय स्थित व्यापार मंडल और प्राथमिक स्कूल में शरण लिए हुए हैं. वहीं, प्रशासन की तरफ से रहने के लिए पॉलिथीन बांटी गई है. हालांकि भोजन का उपाय नहीं करने से बाढ़ पीड़ितों का प्रशासन पर गुस्सा फूट पड़ा.
प्रशासन की कार्यशैली से नाराज बाढ़ पीड़ितों ने अनुमंडल कार्यालय में जाकर जमकर नारेबाजी की. बाढ़ पीड़ित एसडीओ सुमित कुमार से मिलने पहुंचे थे, लेकिन एसडीओ कार्यालय में मौजूद नहीं थे. जिसके बाद जाप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी बाढ़ पीड़ित के साथ जमकर नारेबाजी की. एसडीओ कार्यालय के घेराव करने में पुरुष और महिलाओं के साथ बच्चे भी मौजूद रहे.
सहायता नहीं मिली तो NH करेंगे जाम
लोगों ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों को रहने के लिए सिर्फ पॉलिथीन दिया गया है, जबकि खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है. लोग चार दिन से बैठे हुए हैं लेकिन एसडीओ की तरफ से खाने की कोई व्यवस्था नहीं कराई गई है. प्रशासन की तरफ से खाने-पीने के लिए फंड नहीं होने की बात कही जाती है. उन्होंने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के फंड मौजूद हैं, लेकिन उन्हें नहीं दिया जा रहा है. अगर पीड़ितों को सहायता नहीं दी गई तो हम एनएच जाम करेंगे.
पहले भी हो चुका है बाढ़ सीओ का घेराव
आपको बता दें कि बाढ़ पीड़ितों ने इससे पहले बाढ़ अंचलाधिकारी का घेराव किया था, जहां दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी. इसके बाद आश्वासन मिला था कि जल्द से जल्द भोजन का प्रबंध किया जाएगा.