पटना: गंगा के जल स्तर बढ़ने के कारण दियारा वासियों ने बाढ़ प्रखंड के व्यापार मंडल के भवन में शरण ली है. जहां पर बाढ़ पीड़ितों को सामूहिक शौचालय का उपयोग नहीं करने दिया जा रहा है. जिससे बाढ़ पीड़ितों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सामूहिक शौचालय पर है दबंगों का कब्जा
बताया जाता है गंगा में बढ़ते जल स्तर ने दियारा क्षेत्र के लोगों का जीना हराम कर दिया है. लोग किसी तरह सरकारी भवनों में अपना जीनव-यापन करने के मजबूर हैं. कुछ स्थानीय दबंगों ने बाढ़ पीड़ितों को वहां सामूहिक शौचालय के उपयोग करने पर रोक लगा दिया है. शौचालय के गेट में ताला लगा दिया गया है. जिसके कारण लोगों को शौचालय के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है.