नई दिल्ली: अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने अपनी टीम के लिए अब तक बल्ले और गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन किया है. अब उनके संन्यास को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. नबी के सन्यास पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी नसीब खान खुद खुलासा किया है.
क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो, मोहम्मद नबी पाकिस्तान की मेजबानी होने वाली आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं. इसके साथ ही उनके टी20 क्रिकेट खेलते रहने की पूरी संभावाना है. वो टी20 क्रिकेट पर पूरा ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, ऐसे में वो वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का मूड बना चुके हैं.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी नसीब खान कहा, 'हां, नबी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से संन्यास ले रहे हैं और उन्होंने बोर्ड को अपनी इच्छा से अवगत करा दिया है. उन्होंने कुछ महीने पहले मुझसे कहा था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपना वनडे करियर खत्म करना चाहते हैं और हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं',
🚨 Mohammad Nabi set to retire from ODIs after #ChampionsTrophy2025 👏
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 8, 2024
READ: https://t.co/JepLDSAEJN#CricketTwitter #AFGvsBAN #AFGvBAN pic.twitter.com/LUamwLnpxI
आपको बता दें कि मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के लिए सबसे पहले वनडे में प्रतिनिधित्व करने वाले कप्तान थे. उन्होंने साल 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. इस मैच में उनके बल्ले से शानदार अर्धशतक भी निकला था. नबी ने 165 वनडे में 27.30 की औसत से 3549 रन अपने नाम दर्ज किए हैं, इस दौरान उन्होंने कुल 171 विकेट भी हासिल किए हैं. इस समय अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है.
पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर अभी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. क्योकि अगर भारतीय टीम अगर पाकिस्तान नहीं जाती है, तो इस टूर्नामेंट को कहीं और सिफ्ट किया जा सकता है.