पटना: आज से पटना एयरपोर्ट पर सामान्य यात्री विमानों का परिचालन शुरू होने जा रहा है. विमान से सफर के दौरान यात्रियों को एयरपोर्ट टर्मिनल में कोरोना वायरस से संभावित संक्रमण से बचाव के लिए सभी तरह की व्यवस्था और सर्तकता बरतने का निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने पटना एयरपोर्ट निदेशक को दिया है.
इस बीच, पीआरडी सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि सोमवार को 118 ट्रेनों से करीब 1 लाख 93 हजार 400 प्रवासी बिहार आएंगे. 23 मई तक 805 ट्रेनों से 11 लाख 72 हजार 193 प्रवासी बिहार पहुंच चुके है.
80 प्रतिशत श्रमिक विशेष ट्रेनें उप्र, बिहार गईं : रेलवे
भारतीय रेलवे ने रविवार को दावा किया कि उसने 2,813 श्रमिक विशेष ट्रेनें चलाई हैं, जिससे अब तक 37 लाख से अधिक यात्रियों को भेजा गया है. रेलवे ने बताया कि कुल श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में से 80 प्रतिशत उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जगहों के लिए निर्धारित हैं.
बिहार में उद्योग स्थापित करें उद्योगपति: नीतीश
सीएम नीतीश कुमार ने प्रवासी मजदूरों से बात करते हुए बिहार में उद्योग धंधे लगाने के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित किया है. सीएम नीतीश ने इस बाबत कहा कि सरकार उद्योगपतियों की हर संभव मदद करेगी.
प्रवासियों को रोजगार का भरोसा दिया: CM नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक बार फिर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 20 जिलों के 40 क्वारंटीन केन्द्रों पर उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, और कई आवश्यक निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने क्वारंटीन केंद्रों में शौचालय, पेयजल, रसोईघर, लोगों के रहने की व्यवस्था और केंद्रों की साफ -सफाई का बारीकी से अवलोकन किया.
'मकई किसानों को 1300 करोड़ का संभावित नुकसान'
कोरोना लॉकडाउन की वजह से मकई की बाजार में मांग एकाएक गिर गयी है और बिहार में बड़े पैमाने पर उपजाए मकई के लिए खरीदार नहीं मिल रहे. स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा है कि अगर सरकार एमपीएस पर खरीद नहीं करती तो बिहार के मकई किसानों को लगभग 1300 करोड़ रुपये तक का नुकसान होने की संभावना है. कोसी और सीमांचल इलाकों के किसान व्यथित होकर सरकार की तरफ देख रहे हैं.
कोरोना ने शादी से जुड़े व्यवसायों पर चाबुक चला दी
कोरोना काल के दौरान हो रही कुछ एक शादियां अपने आप में ऐतिहासिक बन रही हैं. शादी के लिए जहां महीनों पहले से तैयारियां शुरू हो जाती थी. वहीं, शादी से लेकर इससे जुड़ा कारोबार पूरी तरह ठप हो गया. अप्रैल से शुरू हुई लग्नों में जहां होटल, गेस्ट हाउस, मैरिज लॉन से लेकर बैंड बाजा की बुकिंग हो गई थी. वहीं, कोरोना की एंट्री ने इन पर पानी फेर दिया.
लॉकडाउन का उल्लंघन : बिहार में 2360 गिरफ्तार
बिहार में लगातार करोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. लॉकडाउन 4 को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस उल्लंघन करने वालों को लगातार गिरफ्तार भी कर रही है. अभी तक बिहार में कुल 2198 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं, पूरे बिहार में 2360 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
भूख से तड़प रहे मवेशी, विरोध पर उतरे किसान
लॉकडाउन के चौथे चरण में बेजुबान पशु चारे के अभाव में तड़पने लगे हैं. अखिल भारतीय डेयरी विकास महासंघ और अखिल भारतीय बाढ़-सुखाड़ और कटाव पीड़ित संघर्ष मोर्चा की ओर से पटना, दानापुर, दीघा, आशियाना के सैकड़ों खटालों में पशुपालकों ने अपनी मांगों को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने खटालों में एकदिवसीय धरना सह उपवास रखा.
'फलों के राजा' पर नहीं दिख रहा लॉकडाउन का असर
राजधानी के फल विक्रेताओं की मानें को आम के बाजारों पर कोरोना और लॉकडाउन का ग्रहण नहीं लग सका है. बाजारों में आम की मांग काफी ज्यादा है. रोजाना अच्छी खासी बिक्री हो रही है.
Lockdown: चलाते थे ऑटो, आज सत्तू बेच परिवार चला रहे
कभी राजधानी पटना की सड़कों पर ऑटो चलाकर अपना और अपने पेट का परिवार पालने वाले संजय चौधरी अब सड़क किनारे सत्तू बेचते दिखाई पड़ रहे हैं. हालांकि, परिवहन विभाग ने सशर्त वाहनों की परमिशन दी है. लेकिन, संजय का कहना है कि उन शर्तों में कमाई नहीं होगी, इसलिए वे सत्तू बेचकर ही कमा लेंगे.