ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर धुंध के कारण विमानों के परिचालन में देरी, कई विमानें रद्द

बिहरा में ठंड और कोहरे (Cold In Patna) इस कदर हैं कि लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं, इसका असर विमानों के परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है. विमान रद्द होने, देर से खुलने और आने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

विमानों के परिचालन में देरी
धुंध के कारण विमानों के परिचालन में देरी
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 1:27 PM IST

पटनाः बिहार में कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर पटना इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Patna International Airport) पर लगातार जारी है. विमानों के परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है. रनवे पर कम विजिबलिटी के कारण कई विमान देर से परिचालित किए जा रहे हैं. कुहासे के कारण रविवार को पटना एयरपोर्ट से 6 जोड़ी विमान को रद्द (Flights Canceled At Patna Airport) किया गया था. अब सोमवार को भी मुम्बई ,अहमदाबाद और पुणे जाने वाले विमान को रद्द किया गया.

ये भी पढ़ेंः पटना एयरपोर्ट पर संक्रमित यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा, पैसेंजर्स से एहतियात बरतने की अपील

राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिलों में ठंड और कुहासे का असर दिख रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण अब यात्रियों की संख्या भी कम हो रही है. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, कल भी पटना एयरपोर्ट से अन्य शहरों को जानेवाले यात्रियों की संख्या 2500 से कम रही और सोमवार को भी अभी तक जो टिकट की बिक्री हुई है उसके अनुसार जाने वाले यात्रियों की संख्या 2000 से भी कम है. वैसे पटना आनेवाले यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं दिख रही है. यही कारण है कि अधिकांश विमान कंपनियां अपने परिचालन को जारी रखे हुए हैं.

पटना एयरपोर्ट पर सुबह के समय में कुहासे के कारण रनवे पर विजिबलिटी 500 मीटर से भी कम है. यही कारण है कि सुबह में आनेवाले सभी विमान 1 घंटे से ज्यादा देरी से पहुंच रहे हैं. ठंड भी बढ़ी है साथ ही कोरोना संक्रमण का भी दौर जारी है. इसलिए इसका असर विमान से सफर करनेवाले यात्रियों पर भी दिख रहा है. पटना एयरपोर्ट पर जो यात्री अन्य शहरों से आ रहे हैं, उनकी कोरोना जांच लगातार हो रही है, सोमवार भी सुबह से आनेवाले विमानों के यात्री में 3 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें एक दिल्ली और दो मुम्बई से आये यात्री हैं.

इसे भी पढ़ें : कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या में कमी, यात्रियों की बढ़ी भीड़

बता दें कि बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5410 नए मामले मिले हैं. प्रदेश में शनिवार के मुताबिक रविवार को 915 मामले कम मिले हैं. राजधानी पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. सूबे में रोज मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या का लगभग आधे मामले अकेले पटना से मिल रहे हैं. चूंकि, राजधानी पटना में बड़ी संख्या में यात्री रेल और हवाई माध्यमों से आते-जाते हैं, ज्यादा मामले मिलने का यह भी एक बड़ा कारण है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार में कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर पटना इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Patna International Airport) पर लगातार जारी है. विमानों के परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है. रनवे पर कम विजिबलिटी के कारण कई विमान देर से परिचालित किए जा रहे हैं. कुहासे के कारण रविवार को पटना एयरपोर्ट से 6 जोड़ी विमान को रद्द (Flights Canceled At Patna Airport) किया गया था. अब सोमवार को भी मुम्बई ,अहमदाबाद और पुणे जाने वाले विमान को रद्द किया गया.

ये भी पढ़ेंः पटना एयरपोर्ट पर संक्रमित यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा, पैसेंजर्स से एहतियात बरतने की अपील

राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिलों में ठंड और कुहासे का असर दिख रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण अब यात्रियों की संख्या भी कम हो रही है. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, कल भी पटना एयरपोर्ट से अन्य शहरों को जानेवाले यात्रियों की संख्या 2500 से कम रही और सोमवार को भी अभी तक जो टिकट की बिक्री हुई है उसके अनुसार जाने वाले यात्रियों की संख्या 2000 से भी कम है. वैसे पटना आनेवाले यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं दिख रही है. यही कारण है कि अधिकांश विमान कंपनियां अपने परिचालन को जारी रखे हुए हैं.

पटना एयरपोर्ट पर सुबह के समय में कुहासे के कारण रनवे पर विजिबलिटी 500 मीटर से भी कम है. यही कारण है कि सुबह में आनेवाले सभी विमान 1 घंटे से ज्यादा देरी से पहुंच रहे हैं. ठंड भी बढ़ी है साथ ही कोरोना संक्रमण का भी दौर जारी है. इसलिए इसका असर विमान से सफर करनेवाले यात्रियों पर भी दिख रहा है. पटना एयरपोर्ट पर जो यात्री अन्य शहरों से आ रहे हैं, उनकी कोरोना जांच लगातार हो रही है, सोमवार भी सुबह से आनेवाले विमानों के यात्री में 3 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें एक दिल्ली और दो मुम्बई से आये यात्री हैं.

इसे भी पढ़ें : कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या में कमी, यात्रियों की बढ़ी भीड़

बता दें कि बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5410 नए मामले मिले हैं. प्रदेश में शनिवार के मुताबिक रविवार को 915 मामले कम मिले हैं. राजधानी पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. सूबे में रोज मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या का लगभग आधे मामले अकेले पटना से मिल रहे हैं. चूंकि, राजधानी पटना में बड़ी संख्या में यात्री रेल और हवाई माध्यमों से आते-जाते हैं, ज्यादा मामले मिलने का यह भी एक बड़ा कारण है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.