पटना: बिहार की राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड (Cold Temperature In Patna) पड़ने के कारण विमान पर भी असर देखने को मिल रहा है. आज सुबह से ही कोहरे का सितम जारी है. इस कारण कोहरे का असर विमान पर भी देखने को मिलने लगा है. कोहरे की वजह से एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने लगी है. इसके चलते विमानों के आवागमन में परेशानी हो रही है. साथ ही साथ हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: पटना लैंड करने वाली स्पाइस जेट कोलकाता डायवर्ट, विजिबिलिटी कम होने से कई विमानों में देरी
सुबह से 11 बजे तक एक भी विमान नहीं पहुंचा: एयरपोर्ट पर आज सुबह से 11 बजे तक एक भी विमान नहीं पहुंचा है. उसके बाद के सभी विमान विलंब से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने की उम्मीद है. कहीं न कहीं ठंड और कोहरे का असर विमान परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है. ठंड के कारण पिछले कई दिनों से लगातार विमान विलंब हो रहा है. बुधवार को भी दर्जनों विमान देर से पटना एयरपोर्ट से परिचालित किए गए थे. वहीं आज गुरूवार को भी कमोबेश वहीं स्थिति बनी हुई है.
पछुआ हवा के कारम ठंड: वहीं, अगर ठंड की बात करें, तो राजधानी पटना सहित राज्य भर में 8 ऐसे जिले है. जहां पछुआ हवा के कारण ठंड का सितम जारी है. रात का तापमान 6 और 7 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. बता दें कि गया में सबसे ज्यादा ठंड है. जहां पारा 5 डिग्री के पास पहुंच गया है.
ठंड का सितम रहेगा जारी: इसके अलावा बिहार के कई जिलों में भी इसी तरह से ठंड का सितम जारी है. मौसम विभाग की माने, तो इस तरह के हालात अभी कुछ दिनों के लिए और बने रहेंगे. वहीं देश के कई और राज्यों में बर्फबारी के कारण ही ठंडी पछुआ हवा चल रही है. जिसका असर बिहार के मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच, कोविड गाइड लाइन के पालन को लेकर भी सख्ती