पटना: एयरपोर्ट पर आज फिर से कोहरे की मार विमान परिचालन पर पड़ा है. सुबह आनेवाले विमान विलम्ब से पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं. वैसे आज जो विमान यहां से परिचालित होना है, वो समय से परिचालित होने की संभावना है. क्योंकि अभी आकाश साफ है और रनवे पर विजिबिलिटी भी अच्छी है.
यात्रियों की लंबी कतार
पटना एयरपोर्ट पर आज फिर से यात्रियों की लंबी कतार प्रवेश द्वार पर देखने को मिल रही है. आईडीकार्ड की इलेक्ट्रॉनिक चेकिंग होने के कारण ये लंबी कतार हो जाती है. वैसे 15 जनवरी से ये व्यवस्था बदलने वाली है. उसके बाद शायद यात्री को राहत मिलेगी. क्योंकि 15 जनवरी के बाद आईडीकार्ड की चेकिंग मैन्युअल तरीके से शुरू होगी.
44 जोड़ी विमानों का परिचालन
पटना एयरपोर्ट से 44 जोड़ी विमानों का परिचालन देश के अन्य शहरों के लिए किया जाता है. कोहरे के कारण जरूर विमान विलम्बित होते रहे हैं. लेकिन कई विमान को रद्द भी किया जाता गया है.