पटना: पटना एयरपोर्ट(Patna Airport) से आज कुल 8 जोड़े विमानों की परिचालन को रद्द किया गया(Flight cancel). मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों की कमी को देखते हुए विमानन कंपनियों ने हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली सहित कई अन्य शहरों के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइटों को कैंसिल किया. बता दें कि फिलहाल पटना एयरपोर्ट से कुल 48 जोड़े विमानों का परिचालन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Lockdown खत्म होते ही मजदूरों का पलायन शुरू, कहा- बिहार में नहीं है रोजगार
वहीं, दिल्ली से पटना पहुंचे रवि कुमार ने बताया कि विमान में यात्रियों की संख्या बेहद कम थी. उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान पूरी तरह कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है, ताकि संक्रमण न फैले.
लॉक डाउन खत्म होने के बाद भी बेहद कम संख्या में लोग सफर कर रहे हैं. जिस कारण विमानों के परिचालन को रद्द किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: "हम टेक्निकल आदमी हैं, बिहार में नहीं है हमारे लिए काम, जा रहे हैं बंगलोर"