ETV Bharat / state

पटना : कोविड गाइडलाइन उल्लंघन मामले में पांच दुकानों को किया गया सील

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 2:37 PM IST

राजधानी में कोविड गाइडलाइन उल्लंघन मामले में प्रशासन ने पांच दुकानों को सील कर दिया है. ये सभी दुकानदारों ने तय समय के बाद भी दुकानों को खोल रखा था.

पटना में पांच दुकानों को किया सील
पटना में पांच दुकानों को किया सील

पटना : सदर एसडीओ के नेतृत्व में राजधानी में कोविड गाइडलाइन सहित अन्य दिशा निर्देश को लेकर सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान तय समय के बाद भी खुले मिले पांच दुकानों को सील किया गया है. जांच के के दौरान पांच दुकान तय समय सीमा दो बजे बाद भी खुले मिले थे.

ये भी पढ़ें : मीठापुर बस स्टैंड की 8 एकड़ जमीन पर बनेगा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का भवन, भेजी गई रिपोर्ट

पांच दुकान किये गये सील
इसे गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने पांच दुकानों को तीन दिनों के लिए सील किया है. इसके अतिरिक्त सभी 5 दुकानों को नोटिस जारी कर जवाब देने निर्देश दिया गया है. जिसके बाद नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई की जा सकती है. सील किये गये दुकान सभी सभी कंकड़बाग एरिया की है

इन दुकानों को किया गया सील :-

  • पाल साड़ी निकेतन बारी पथ
  • स्टाइल केयर( कपड़ा दुकान) कदमकुंआ
  • जय गणेश डेकोरेटर बाकरगंज ठाकुरबाड़ी कदमकुआं
  • एमएस होम फर्निशिंग- जहाजी कोठी कदमकुंआ
  • तिरुपति पान भंडार कदम कुआं

ये भी पढ़ें : Petrol Diesel Price: पटना में पेट्रोल ने बनाया 'शतक', डीजल भी 90 रुपये के पार

सख्ती से पालन कराने आदेश
पटना डीएम ने जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों व सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत बीडीओ एवं थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में 8 जून तक दुकान प्रतिष्ठान के खुलने एवं बंद होने संबंधी आदेश का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है. उल्लंघन की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

पटना : सदर एसडीओ के नेतृत्व में राजधानी में कोविड गाइडलाइन सहित अन्य दिशा निर्देश को लेकर सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान तय समय के बाद भी खुले मिले पांच दुकानों को सील किया गया है. जांच के के दौरान पांच दुकान तय समय सीमा दो बजे बाद भी खुले मिले थे.

ये भी पढ़ें : मीठापुर बस स्टैंड की 8 एकड़ जमीन पर बनेगा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का भवन, भेजी गई रिपोर्ट

पांच दुकान किये गये सील
इसे गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने पांच दुकानों को तीन दिनों के लिए सील किया है. इसके अतिरिक्त सभी 5 दुकानों को नोटिस जारी कर जवाब देने निर्देश दिया गया है. जिसके बाद नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई की जा सकती है. सील किये गये दुकान सभी सभी कंकड़बाग एरिया की है

इन दुकानों को किया गया सील :-

  • पाल साड़ी निकेतन बारी पथ
  • स्टाइल केयर( कपड़ा दुकान) कदमकुंआ
  • जय गणेश डेकोरेटर बाकरगंज ठाकुरबाड़ी कदमकुआं
  • एमएस होम फर्निशिंग- जहाजी कोठी कदमकुंआ
  • तिरुपति पान भंडार कदम कुआं

ये भी पढ़ें : Petrol Diesel Price: पटना में पेट्रोल ने बनाया 'शतक', डीजल भी 90 रुपये के पार

सख्ती से पालन कराने आदेश
पटना डीएम ने जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों व सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत बीडीओ एवं थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में 8 जून तक दुकान प्रतिष्ठान के खुलने एवं बंद होने संबंधी आदेश का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है. उल्लंघन की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.