पटना: राजधानी पटना (Patna) के एक फ्लैट में पांच बालू माफिया (Sand Mafia) शराब पार्टी (Liquor Party) कर रहे थे. गुप्त सूचना के बाद एसकेपुरी थाने की पुलिस (Police) ने छापा मारकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामला एसकेपुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी स्थित देवस्थली अपार्टमेंट का है. जहां एक फ्लैट में शराब पार्टी करते पांच बालू माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- कोर्ट ने शराब माफिया के सामने रखी शर्त, जेल से बाहर जाना है तो 5 गरीब बच्चों की कराओ पढ़ाई
मिली जानकारी के अनुसार पांच गिरफ्तार आरोपी विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं. साथ ही इनके पटना में कई ट्रक भी चलते हैं, जिससे बालू ढोया जाता है. थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर ये छापेमारी की गयी है. गिरफ्तार सभी आरोपी नशे की हालत में थे और मौके से डेढ़ बोतल शराब की भी बरामदगी की गयी है. गिरफ्तार लोगों की पहचान मनेर के विकास कुमार, रूपसपुर के अविनाश, मनेर के लाल मोहन, जमुई के निरंजन कुमार और रामकृष्णानगर के वशिष्ट कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: शराब माफिया का सेफ जोन बना रेलवे स्टेशन, 3 धंधेबाज गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि निरंजन कुमार देवस्थली अपार्टमेंट में फ्लैट संख्या 1-ए को किराए पर ले रखा है. इसी में पांचों आरोपी जुटे हुए थे और शराब पार्टी कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार फ्लैट के मालिक उमा शंकर सिंह रांची में रहते हैं. उन्होंने निरंजन को ये फ्लैट किराये पर दिया है. निरंजन इस फ्लैट में रहने के साथ-साथ अपने साथियों के साथ हमेशा शराब पार्टी करता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban) कानून लागू किया जा सके, इसके लिए राज्य सरकार ने कड़े कानून बनाए हैं. पिछले 5 साल में ढाई से तीन लाख लोग शराबबंदी कानून के तहत जेल जा चुके हैं. पूर्ण शराबबंदी लागू हो सके, इसको लेकर पुलिस शराब पीने वाले लोगों की गिरफ्तारी भी कर रही है. इसके साथ-साथ राज्य के अंदर और अन्य राज्यों के बड़े शराब माफियाओं की भी गिरफ्तारी हुई है. इसके बाद भी बिहार में शराब के अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रहा है.