पटनाः बिहार पुलिस के पदाधिकारी एवं कर्मी असाधारण असूचना कुशलता पदक 2020 के लिए चयनित हुए हैं. यह सूचना बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी गई है. उत्कृष्ट कार्य निष्पादन एवं तकनीकी आधार पर असूचना संकलन हेतु सूचना सेवा के लिए बिहार पुलिस के पदाधिकारी एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया है. भारत के गृह मंत्री द्वारा उन्हें सम्मान स्वरूप असाधारण आसूचना कुशलता पदक 2020 से अलंकृत हुए हैं.
इन्हें मिला सम्मान
- प्रशांत कुमार, पुलिस निरीक्षक वैशाली जिला बल
- विनीत, पुलिस अवर निरीक्षक जे सी-361
- रत्न कुमार, जे सी
- सुनील प्रसाद, एस आई
- सोनू कुमार, सिपाही
नक्सल अभियान को लेकर एक सम्मानित
सिपाही सोनू कुमार सिंह, नक्सल अभियान कोषांग, पुलिस अधीक्षक आवास जमुई को भी सम्मान मिलेगा.