पटना: एम्स पटना में मंगलवार को कोरोना से 5 मरीजों की मौत हो गई. वहीं, 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. साथ ही एम्स में इलाज के बाद 26 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया. उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
एम्स पटना में कोरोना वार्ड के नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि जिन 5 मरीजों की मौत हुई है. उसमें 4 पटना के ही रहने वाले हैं, जबकि एक वैशाली की रहने वाली थी.
'मरीज के स्वास्थ पर रखी जा रही निगरानी'
इसके अलावा डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि जिन 40 मरीजों को भर्ती किया गया है, उसमें पटना के सबसे ज्यादा 30 लोग शामिल हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल, भोजपुर, सीवान, सारण, सितामढ़ी और राजस्थान समेत अन्य जगहों के रहने वाले मरीज हैं. इन सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. लगातार इनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है.