ETV Bharat / state

Patna News: 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, राम बाबू राम पर 40 से अधिक केस दर्ज - कुख्यात नक्सली रामबाबू राम

बिहार STF को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लगातार प्रयास के बाद STF की टीम ने 5 लाख के इनामी नक्सली राम बाबू राम (Naxalite Ram Babu Ram) को गिरफ्तार कर लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

इनामी नक्सली राम बाबू राम गिरफ्तार
इनामी नक्सली राम बाबू राम गिरफ्तार
author img

By

Published : May 4, 2023, 2:13 PM IST

पटना: बिहार STF की टीम नक्सलियों को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. लंबे समय से STF की मोस्ट वांटेड नक्सलियों की लिस्ट में शामिल कुख्यात नक्सली रामबाबू राम (Naxalite Ram Babu Ram Arrested ) उर्फ प्रहार को गिरफ्तार कर लिया गया है. सरकार द्वारा इस नकस्ली को पकड़ने के लिए 5 लाख रुपए का इनाम जारी किया गया था और लगातार इसकी तलाश की जा रही थी. ये नक्सली प्रतिबंधित नक्सल संगठन भाकपा के एक्टिव सदस्य और पश्चिमी जोनल कमिटी के सचिव के तौर पर लगातार काम कर रहा था.

पढ़ें-Patna News: बिहार STF को मिली बड़ी सफलता, कैमूर और मोतिहारी से कुल 4 शातिर अपराधी गिरफ्तार

STF की टीम का बड़ा ऑपरेश: लंबे समय से वांटेड नक्सली राम बाबू राम को पकड़ने के लिए STF की टीम योजना बना रही थी. इस बार भी इसे धर-दबोचने के लिए सारण और मुजफ्फरपुर जिले के बीच गंडक नदी के दियारा इलाके में STF की टीम ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया. एसटीएफ ने राम बाबू राम के साथ उसके साथी रामबाबू पासवान उर्फ धीरज को भी मौके से गिरफ्तार है. इसके बाद भी बिहार STF की टीम लगातार दियारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

इन इलाकों में एक्टिव था रामबाबू राम: कुख्यात नक्सली रामबाबू राम के उपर 40 से अधिक मामले दर्ज है. यह पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन में काफी एक्टिव रहा है. इसके 22 साल से भी अधिक आपराधिक इतिहास में इसने कई घटनाओं को अंजाम दिया है. बता दें कि चकरबंधा में वर्ष 2019 में इसने CRPF के कोबरा बटालियन के एक सब इंस्पेक्टर की निर्मम हत्या को अंजाम दिया था. वहीं इसकी गिरफ्तारी के बाद लगातार इससे पूछताछ की जा रही है.

पटना: बिहार STF की टीम नक्सलियों को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. लंबे समय से STF की मोस्ट वांटेड नक्सलियों की लिस्ट में शामिल कुख्यात नक्सली रामबाबू राम (Naxalite Ram Babu Ram Arrested ) उर्फ प्रहार को गिरफ्तार कर लिया गया है. सरकार द्वारा इस नकस्ली को पकड़ने के लिए 5 लाख रुपए का इनाम जारी किया गया था और लगातार इसकी तलाश की जा रही थी. ये नक्सली प्रतिबंधित नक्सल संगठन भाकपा के एक्टिव सदस्य और पश्चिमी जोनल कमिटी के सचिव के तौर पर लगातार काम कर रहा था.

पढ़ें-Patna News: बिहार STF को मिली बड़ी सफलता, कैमूर और मोतिहारी से कुल 4 शातिर अपराधी गिरफ्तार

STF की टीम का बड़ा ऑपरेश: लंबे समय से वांटेड नक्सली राम बाबू राम को पकड़ने के लिए STF की टीम योजना बना रही थी. इस बार भी इसे धर-दबोचने के लिए सारण और मुजफ्फरपुर जिले के बीच गंडक नदी के दियारा इलाके में STF की टीम ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया. एसटीएफ ने राम बाबू राम के साथ उसके साथी रामबाबू पासवान उर्फ धीरज को भी मौके से गिरफ्तार है. इसके बाद भी बिहार STF की टीम लगातार दियारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

इन इलाकों में एक्टिव था रामबाबू राम: कुख्यात नक्सली रामबाबू राम के उपर 40 से अधिक मामले दर्ज है. यह पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन में काफी एक्टिव रहा है. इसके 22 साल से भी अधिक आपराधिक इतिहास में इसने कई घटनाओं को अंजाम दिया है. बता दें कि चकरबंधा में वर्ष 2019 में इसने CRPF के कोबरा बटालियन के एक सब इंस्पेक्टर की निर्मम हत्या को अंजाम दिया था. वहीं इसकी गिरफ्तारी के बाद लगातार इससे पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.