ETV Bharat / state

बेउर जेल मामले पर पटना SSP की कड़ी कार्रवाई, पुलिस पदाधिकारी समेत 5 जवानों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेऊर में सघन छापेमारी (Raid in Beur Central Jail Patna) के दौरान मिले मोबाइल पर पटना एसएसपी ने कड़ा रूख अख्तियार किया है. पटना पुलिस की लापरवाही को लेकर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस पदाधिकारी समेत पांच जवानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पटना के एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों को इसकी पूरी तरीके से जानकारी थी जो कि गैर कानूनी है और इसे देखते हुए एक पुलिस पदाधिकारी समेत पांच जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो
पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 10:37 PM IST

पटना: राजधानी पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) ने पटना पुलिस की लापरवाही को लेकर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस पदाधिकारी समेत पांच जवानों को गिरफ्तार कर जेल भेज (Five jawans including police officer jailed) दिया है. दरअसल पूरा मामला शुक्रवार 22 अक्टूबर का है, जहां पटना सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए बंदियो को पेशी के बाद बेउर जेल ले जाया जा रहा था, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पदाधिकारियों ने कैदी वाहन की तलाशी लिया जिसमें एक बड़ी चौंकाने वाले खुलासे हुए और जॉच के दौरान 19 कैदियों के पास से 19 मोबाइल, चार्जर, गांजा, सिगरेट, मिठाई के पैकेट समेत अन्य कई सामानों की बरामदगी की गई.

ये भी पढ़ें- पटनाः बेऊर जेल में छापेमारी, तीन मोबाइल और चार्जर बरामद

पुलिस पदाधिकारी समेत पांच जवान भेजे गए जेल : पटना एसएसपी ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसको गंभीरता से लिया और बरामद सामान को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत बेऊर थाने में बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया. ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारी समेत पांच सिपाहियों को कार्य में लापरवाही बरतने और अपराधियों से सांठ-गांठ रखने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसकी जानकारी पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने दी है. गौरतलब है कि इस तरह का मामला सामने आना कोई नई बात नहीं है. पूर्व में भी सिविल कोर्ट में तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही से कई कैदी भाग चुके हैं. और कई सामान की बरामदगी भी हो चुकी थी.

कैदियों के पास से मिले मोबाइल : इस प्रकरण में कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई थी. लेकिन पटना एसएसपी ने इससे बड़ी लापरवाही मानते हुए एक पुलिस पदाधिकारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, पटना के एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी सिविल कोर्ट में पेशी के लिए आए कैदी को कुछ सामान बाहर से दिया जा रहा है. जिसके आधार पर छापेमारी की गई. जहां सब्जी की आड़ में एक पैकेट के अंदर मोबाइल, डेढ़ किलो गांजा, खैनी, सिगरेट और मिठाई के डिब्बे बरामद हो गए.

'जब इसकी जांच की गई तो जांच के दौरान ये पुष्टि हुई. ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों को इसकी पूरी तरीके से जानकारी थी जो कि गैर कानूनी है और इसे देखते हुए एक पुलिस पदाधिकारी समेत पांच जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिसको कुख्यात अपराधी के पास से सामान की बरामदगी हुई है उसे अब रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.' - मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना एसएसपी

पटना SSP की कड़ी कार्रवाई : गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना में स्थित केंद्रीय कारा बेऊर में सघन छापेमारी (Central Jail Patna) की गई. बेऊर जेल में प्रशासन और पटना पुलिस ने पूरे जेल परिसर में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान जेल के अंदर और बाहर तलाशी ली गई. छापेमारी में कैदियों के पास से 19 मोबाइल फोन बरामद किया गया. सभी फोन को जब्त कर लिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

पटना: राजधानी पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) ने पटना पुलिस की लापरवाही को लेकर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस पदाधिकारी समेत पांच जवानों को गिरफ्तार कर जेल भेज (Five jawans including police officer jailed) दिया है. दरअसल पूरा मामला शुक्रवार 22 अक्टूबर का है, जहां पटना सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए बंदियो को पेशी के बाद बेउर जेल ले जाया जा रहा था, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पदाधिकारियों ने कैदी वाहन की तलाशी लिया जिसमें एक बड़ी चौंकाने वाले खुलासे हुए और जॉच के दौरान 19 कैदियों के पास से 19 मोबाइल, चार्जर, गांजा, सिगरेट, मिठाई के पैकेट समेत अन्य कई सामानों की बरामदगी की गई.

ये भी पढ़ें- पटनाः बेऊर जेल में छापेमारी, तीन मोबाइल और चार्जर बरामद

पुलिस पदाधिकारी समेत पांच जवान भेजे गए जेल : पटना एसएसपी ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसको गंभीरता से लिया और बरामद सामान को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत बेऊर थाने में बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया. ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारी समेत पांच सिपाहियों को कार्य में लापरवाही बरतने और अपराधियों से सांठ-गांठ रखने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसकी जानकारी पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने दी है. गौरतलब है कि इस तरह का मामला सामने आना कोई नई बात नहीं है. पूर्व में भी सिविल कोर्ट में तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही से कई कैदी भाग चुके हैं. और कई सामान की बरामदगी भी हो चुकी थी.

कैदियों के पास से मिले मोबाइल : इस प्रकरण में कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई थी. लेकिन पटना एसएसपी ने इससे बड़ी लापरवाही मानते हुए एक पुलिस पदाधिकारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, पटना के एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी सिविल कोर्ट में पेशी के लिए आए कैदी को कुछ सामान बाहर से दिया जा रहा है. जिसके आधार पर छापेमारी की गई. जहां सब्जी की आड़ में एक पैकेट के अंदर मोबाइल, डेढ़ किलो गांजा, खैनी, सिगरेट और मिठाई के डिब्बे बरामद हो गए.

'जब इसकी जांच की गई तो जांच के दौरान ये पुष्टि हुई. ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों को इसकी पूरी तरीके से जानकारी थी जो कि गैर कानूनी है और इसे देखते हुए एक पुलिस पदाधिकारी समेत पांच जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिसको कुख्यात अपराधी के पास से सामान की बरामदगी हुई है उसे अब रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.' - मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना एसएसपी

पटना SSP की कड़ी कार्रवाई : गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना में स्थित केंद्रीय कारा बेऊर में सघन छापेमारी (Central Jail Patna) की गई. बेऊर जेल में प्रशासन और पटना पुलिस ने पूरे जेल परिसर में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान जेल के अंदर और बाहर तलाशी ली गई. छापेमारी में कैदियों के पास से 19 मोबाइल फोन बरामद किया गया. सभी फोन को जब्त कर लिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.