पटना: राजधानी पटना के ग्रामीण इलाकों में अगलगी (Fire In House In Patna) से महादलित परिवार के पांच घर पूरी तरह से जल गए. बताया जाता है कि इन दिनों इलाके में लगातार खेत खलियान और घरों में अगलगी की घटनाएं हो रही है. इस स्थिति में जांच पड़ताल सबसे जरुरी है कि इन दोनों थाना क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं अचानक बढ़ कैसे रही है. इस अगलगी में पीड़ित परिवार के सभी सामान जलकर राख हो गए. साथ ही साथ एक घर में मौजूद तीन मवेशियों की भी जलकर मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Patna News: बिहटा और मनेर में लगी आग, घर और दुकान जलकर राख
कई सामान जलकर राख: मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी और धनरूआ में कई घरों और खेत-खलिहानों में अगलगी से कई सामानों की बर्वादी होती है. ऐसा ही एक मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दहीभक्ता गांव का है. जहां सरोज चौधरी के घर में आग लगने से कई सामानों के साथ खाने पीने और पहनने के कपड़े जल गए. वहीं धनरूआ थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में 3 घर जलने से सारे सामान जल गए. इसके अलावे विजयपुरा गांव में सदन मांझी के घर में आग लगने से 3 मवेशियों की मौत हो गई.
घर जलने के बाद लोग खाने को मोहताज: इस अगलगी कांड में पीड़ित संजय चौधरी, अगर मांझी, लक्ष्मण मांझी, रंजीत मांझी और सदन मांझी के घर में आग लग गई. हालांकि इस बात की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है कि आखिर इन घरों में आग कैसे लगी. इस अगलगी के बाद पीड़ित सभी परिवार अपने पेट भरने के लिए दाने दाने को मोहताज हैं. इन सभी लोगों को मदद की दरकार है.
अगलगी को लेकर जागरूकता अभियान: पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों प्रचंड गर्मी के साथ-साथ अगलगी की बढ़ती घटनाएं को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निशमन सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मसौढ़ी में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा अग्निशमन पुलिस सप्ताह के जरिए रैली और स्लोगन के जरिए उन्हें आग लगने से बचाव और आग लगने के बाद क्या कुछ करना है, उन तमाम संबंधित बातों को लेकर उन सबों के बीच जागरूकता फैला रहे हैं. यह अभियान आगामी 30 अप्रैल तक चलना है.