ETV Bharat / state

पटना में दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी में करोड़ों की लूट, 8 किलो सोना लेकर लुटेरे फरार - Patna Crime News

राजधानी पटना में बड़ी लूट (Big Robbery In Patna) हुई है. हथियारबंद अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसकर करीब आठ किलो सोना लूटकर फरार हो गये. वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में पांच करोड़ की लूट
पटना में पांच करोड़ की लूट
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 7:21 PM IST

Updated : Jun 3, 2022, 9:38 PM IST

पटना: राजधानी पटना में बड़ी लूट हुई है. शुक्रवार की शाम फुलवारी थाना क्षेत्र में स्थित आईआईएफएल कार्यालय में घुसे हथियारबंद अपराधियों ने पांच करोड़ रुपए से ऊपर की लूट की घटना (Five Crore Looted In Patna) को अंजाम दिया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर कार्यालय से करीब आठ किलो सोना लूट कर फरार हो गये. सभी अपराधी पास के एक गली के सहारे मौके से भाग निकले. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-राजधानी में अपराधियों का तांडव, हथियार के बल पर ज्वेलरी शॉप से लूटे डेढ़ लाख के जेवर

पांच करोड़ की लूट: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अपराधी अचानक से कार्यालय में पहुंचे और हथियार के बल पर करीब आठ किलो सोना लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बगल के गली से रफ्फू-चक्कर हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है. पटना एसएससी खुद मौके पर पहुंचकर तहकीकात में जुटे हुए हैं.

देखें वीडियो

जांच में जुटी पुलिस: बता दें कि आज राजधनी में लूट की ये दूसरी घटना हुई है. इससे पहले दिन में गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में पांच की संख्यां में पहुंचे अपराधियों ने करीब डेढ़े लाख रुपये की जेवरात लेकर फरार हो गये थे. पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी ही थी कि फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसकर पांच करोड़ रुपये के सोना लूटकर फरार हो गये. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है.

"दो की संख्या में अपराधी गोल्ड लोन से संबंधित जानकारी लेने कार्यालय के अंदर पहुंचे और उसके ठीक कुछ देर के बाद दो की संख्या में अपराधी पहुंचे और मैं जब तक कुछ समझ पाते और गोल्ड लोन कंपनी में घुसने से पहले उन युवकों को चेक कर पाते उसके पहले ही अपराधियों ने मारपीट शुरू कर दी. सभी अपराधी अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. अपराधियों ने इस पूरी लूट कांड की घटना को 20 से 25 मिनट में अंजाम दिया है. सभी अपराधी अपने अपने कंधे पर पिट्ठू बैग टांग रखा था और उसी में गोल्ड लोन कंपनी से लूटे गए सोने को भरकर भाग निकले."- नवीन कुमार, गार्ड

ये भी पढ़ें-वैशाली में 1 करोड़ के जेवर की लूट, ज्वेलरी शॉप में हथियार के बल पर डाली डकैती

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में बड़ी लूट हुई है. शुक्रवार की शाम फुलवारी थाना क्षेत्र में स्थित आईआईएफएल कार्यालय में घुसे हथियारबंद अपराधियों ने पांच करोड़ रुपए से ऊपर की लूट की घटना (Five Crore Looted In Patna) को अंजाम दिया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर कार्यालय से करीब आठ किलो सोना लूट कर फरार हो गये. सभी अपराधी पास के एक गली के सहारे मौके से भाग निकले. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-राजधानी में अपराधियों का तांडव, हथियार के बल पर ज्वेलरी शॉप से लूटे डेढ़ लाख के जेवर

पांच करोड़ की लूट: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अपराधी अचानक से कार्यालय में पहुंचे और हथियार के बल पर करीब आठ किलो सोना लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बगल के गली से रफ्फू-चक्कर हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है. पटना एसएससी खुद मौके पर पहुंचकर तहकीकात में जुटे हुए हैं.

देखें वीडियो

जांच में जुटी पुलिस: बता दें कि आज राजधनी में लूट की ये दूसरी घटना हुई है. इससे पहले दिन में गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में पांच की संख्यां में पहुंचे अपराधियों ने करीब डेढ़े लाख रुपये की जेवरात लेकर फरार हो गये थे. पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी ही थी कि फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसकर पांच करोड़ रुपये के सोना लूटकर फरार हो गये. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है.

"दो की संख्या में अपराधी गोल्ड लोन से संबंधित जानकारी लेने कार्यालय के अंदर पहुंचे और उसके ठीक कुछ देर के बाद दो की संख्या में अपराधी पहुंचे और मैं जब तक कुछ समझ पाते और गोल्ड लोन कंपनी में घुसने से पहले उन युवकों को चेक कर पाते उसके पहले ही अपराधियों ने मारपीट शुरू कर दी. सभी अपराधी अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. अपराधियों ने इस पूरी लूट कांड की घटना को 20 से 25 मिनट में अंजाम दिया है. सभी अपराधी अपने अपने कंधे पर पिट्ठू बैग टांग रखा था और उसी में गोल्ड लोन कंपनी से लूटे गए सोने को भरकर भाग निकले."- नवीन कुमार, गार्ड

ये भी पढ़ें-वैशाली में 1 करोड़ के जेवर की लूट, ज्वेलरी शॉप में हथियार के बल पर डाली डकैती

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 3, 2022, 9:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.