ETV Bharat / state

Bihar News : बिहार में सड़क पर निकलते हैं तो सावधान रहें, 4 दिनों में कटा है पांच करोड़ का चालान - ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन

बिहार की सीसीटीवी इंस्टॉल करने का असर दिखने लगा है. जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहा है उसे चालान भेजा जा रहा है. और जो बच जा रहा है उससे पुलिस जुर्माना वसूल रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 11:11 PM IST

Updated : Jul 29, 2023, 7:33 AM IST

पटना : बिहार में लापरवाही से वाहन चालकों पर परिवहन विभाग की गाज गिरी है. ऐसे वाहन चालकों पर पूरे राज्य में कार्रवाई की गई है. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर बिना हेलमेट-सीटबेल्ट, मोडिफाईड साइलेंसर एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाने सहित अन्य यातायात उल्लंघनकर्ताओं पर कार्रवाई के लिए सभी जिलों में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत 24 जुलाई से 27 जुलाई तक चलाये गये अभियान के दौरान कुल 4013 उल्लंघनकर्ताओं से जुर्माना वसूला गया. यह अभियान सभी जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई, ईएसआई द्वारा चलाया गया.

ये भी पढ़ें - Bihar News : 'ट्रैफिक रुल्स की सख्ती का दिख रहा असर, हेलमेट पहनकर बाइक चलाने लगे लोग'- परिवहन मंत्री

''सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके, इसके लिए आवश्यक है कि लोग यातायात नियमों का पालन करें. सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करने के लिए जिलों में सघन रूप से अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. इसकी मोनिटरिंग विभाग के स्तर से की जा रही है.''- संजय कुमार अग्रवाल, परिवहन सचिव

शुक्रवार को हुई समीक्षा : विशेष वाहन जांच अभियान की समीक्षा शुक्रवार को राज्य परिवहन आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने जिलों के डीटीओ, एमवीआई और ईएसआई के साथ की. वाहन जांच में बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई और ईएसआई को राज्य परिवहन आयुक्त ने निदेश दिया कि वाहन जांच में और प्रगति लाएं. जांच अभियान में प्रगति परिलक्षित नहीं होने पर संबंधित एमवीआई और ईएसआई पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

किससे कितना वसूला गया : 24 जुलाई से 27 जुलाई तक जिलों में चलाये गये अभियान के दौरान बिना हेलमेट के 1318 वाहन चालकों पर 13 लाख 18 हजार रुपए, बिना सीटबेल्ट लगाए वाहन चलाने वाले 456 वाहन चालकों पर चार लाख 56 हजार, मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वाले 164 वाहन चालकों पर 11 लाख 82 हजार और खतरनाक तरीके (रैश ड्राइविंग) से वाहन चलाने वाले 159 वाहन चालकों छह लाख चार हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.

सोमवार से गुरुवार तक विशेष अभियान : जिलों में विशेष वाहन जांच अभियान हर सप्ताह सोमवार से लेकर गुरुवार तक चलेगा. इस दौरान वाहनों के फिटनेस, प्रदूषण, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले, वाहन चलाते मोबाइल से बात, गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.

पटना : बिहार में लापरवाही से वाहन चालकों पर परिवहन विभाग की गाज गिरी है. ऐसे वाहन चालकों पर पूरे राज्य में कार्रवाई की गई है. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर बिना हेलमेट-सीटबेल्ट, मोडिफाईड साइलेंसर एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाने सहित अन्य यातायात उल्लंघनकर्ताओं पर कार्रवाई के लिए सभी जिलों में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत 24 जुलाई से 27 जुलाई तक चलाये गये अभियान के दौरान कुल 4013 उल्लंघनकर्ताओं से जुर्माना वसूला गया. यह अभियान सभी जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई, ईएसआई द्वारा चलाया गया.

ये भी पढ़ें - Bihar News : 'ट्रैफिक रुल्स की सख्ती का दिख रहा असर, हेलमेट पहनकर बाइक चलाने लगे लोग'- परिवहन मंत्री

''सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके, इसके लिए आवश्यक है कि लोग यातायात नियमों का पालन करें. सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करने के लिए जिलों में सघन रूप से अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. इसकी मोनिटरिंग विभाग के स्तर से की जा रही है.''- संजय कुमार अग्रवाल, परिवहन सचिव

शुक्रवार को हुई समीक्षा : विशेष वाहन जांच अभियान की समीक्षा शुक्रवार को राज्य परिवहन आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने जिलों के डीटीओ, एमवीआई और ईएसआई के साथ की. वाहन जांच में बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई और ईएसआई को राज्य परिवहन आयुक्त ने निदेश दिया कि वाहन जांच में और प्रगति लाएं. जांच अभियान में प्रगति परिलक्षित नहीं होने पर संबंधित एमवीआई और ईएसआई पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

किससे कितना वसूला गया : 24 जुलाई से 27 जुलाई तक जिलों में चलाये गये अभियान के दौरान बिना हेलमेट के 1318 वाहन चालकों पर 13 लाख 18 हजार रुपए, बिना सीटबेल्ट लगाए वाहन चलाने वाले 456 वाहन चालकों पर चार लाख 56 हजार, मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वाले 164 वाहन चालकों पर 11 लाख 82 हजार और खतरनाक तरीके (रैश ड्राइविंग) से वाहन चलाने वाले 159 वाहन चालकों छह लाख चार हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.

सोमवार से गुरुवार तक विशेष अभियान : जिलों में विशेष वाहन जांच अभियान हर सप्ताह सोमवार से लेकर गुरुवार तक चलेगा. इस दौरान वाहनों के फिटनेस, प्रदूषण, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले, वाहन चलाते मोबाइल से बात, गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.

Last Updated : Jul 29, 2023, 7:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.