पटना: राजधानी पटना में पुलिस मुख्यालय के पास 29 जनवरी की रात उज्जवल उर्फ धोनी नाम के युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या (Five accused arrested in Ankit murder case) कर दी थी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तीन दिनों के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में एक हत्यारोपी समेत चार अन्य युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से हत्या के दौरान उपयोग किए जाने वाले हथियार भी बरामद किया गया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.
"दो बाइकर्स गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई की जद में आने के बाद उज्जवल उर्फ धोनी की हत्या बीच सड़क पर दूसरे बाईकर गैंग के सदस्यों ने मिलकर कर दी थी. पूरे मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस हत्याकांड में शामिल अन्य 8 युवकों की तलाश के लिए पटना और उसके आसपास के जिलों में छापेमारी की जा रही है."- वैभव शर्मा, सिटी एसपी सेंट्रल, पटना
अंकित हत्याकांड का खुलासा: आपको बता दें कि 19 साल के उज्वल की हत्या दो बाइकर्स गैंग ग्रुप के बीच हुए वर्चस्व की लड़ाई को लेकर हुई थी. बिहार पुलिस मुख्यालय के पास वारदात को अंजाम दिया गया था. इस हत्याकांड मामले में पटना पुलिस ने एक टीम का गठन कर कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक आरोपी ने गोली मारी और 4 अपराधियों को आर्म्स मुहैय्या कारवया था. इन सभी को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा गया है. दरअसल हाल के दिनों में राजधानी पटना में बाइकर्स गैंग का उत्पात बढ़ा हुआ देखने को मिल रहा है.
"बाइकर्स गैंग के ग्रुपों के बीच वर्चस्व को लेकर लड़ाई में उज्वल उर्फ धोनी की हत्या हुई. दूसरे बाइकर्स गैंग के जुड़े सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में ह्यूमन इंटीलिजिलेंस और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सभी को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम की मदद से सबको गिरफ्तार किया गया है."- वैभव शर्मा, सिटी एसपी सेंट्रल, पटना