पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी प्रखंड मुख्यालय (Masaurhi Block Head Quarters) पर विभिन्न मांगों को लेकर आज भारी संख्या में मत्स्य पालक (Fisher man) पहुंचे. उनकी प्रमुख मांगों में मसौढ़ी में फिश फीड मिल (Fish Feed Mill in Masaurhi) लगाने, मछली मंडी के खोलने, उचित मूल्य पर किसानों को फिश फीड उपलब्ध कराने और कृषि उद्योग के रूप में दर्जा देना शामिल हैं. इस दौरान पटना के सभी प्रखंडों के मत्स्य पालक मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें - NMP को लेकर तेजस्वी का PM मोदी पर तंज, 'आंगन बेचकर घर चलाना कौन सी काबिलियत है साहब?'
बता दें कि पटना के ग्रामीण क्षेत्रों के मछली पालक इन दिनों परेशान और हताश हैं. दरअसल, मसौढ़ी मुख्यालय में एक हजार से अधिक मछली तालाब हैं. पूरे पटना में मसौढ़ी प्रखंड मछली के हब के रूप में जाना जाता है. यहां सैकड़ों की संख्या में लोग मछली पालन के कार्य से जुड़े हैं. लेकिन मछली मंडी नहीं रहने के कारण लागत मूल्य से कम कमाई हो रही है. जिससे मत्स्य व्यवसाय से जुड़े सभी लोग परेशान हैं.
ये भी पढ़ें - खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह का दावा- बाढ़ प्रभावित इलाकों में गरीबों को नहीं होगी अनाज की दिक्कत
मत्स्य व्यवसाय में लगातार हो रहे नुकसान से परेशान होकर बुधवार को सभी मछली पालकों ने एकजुट होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार में फिश फीड मिल खोलने की मांग की. साथ ही अनुमंडल स्तर पर मछली मंडी खोलने की मांग की. इसके साथ ही दूसरे राज्यों से मछली के आयात पर रोक लगाने और ग्रामीण क्षेत्रों की मछली खपत बढ़ाने की मांग की.