ETV Bharat / state

PU छात्र संघ चुनावः पहली बार वोटिंग करने वाली छात्राओं में खुशी, कहा- अच्छा काम करने वाले को दिया वोट - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार की पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान (Voting for PU Student Union Election) संपन्न हुआ. इस बार कई छात्राओं ने पहली बार मतदान का प्रयोग किया है. उन छात्राओं में कितनी खुशी है और क्या कुछ देखकर उन्होंने वोट किया है, इस बारे में ईटीवी भारत के संवाददाता ने कुछ छात्राओं से बातचीत की. आईये जानते हैं उन लोगों का क्या कहना है...

छात्र संघ चुनाव में पहली बार वोटिंग करने वाले
छात्र संघ चुनाव में पहली बार वोटिंग करने वाले
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 2:30 PM IST

पटनाः बिहार की पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान सुबह 8:00 बजे से शुरू होकर 2:00 बजे तक खत्म हो गया. अब पटना के आर्ट कॉलेज में काउंटिंग शुरू की जाएगी. लेकिन जिन लोगों ने पहली बार मतदान (voting experience of girl in PU Union Election) का प्रयोग किया है, उन छात्राओं में क्या कुछ खुशी है और क्या कुछ देखकर उन्होंने वोट किया है. ये जानने के लिए ईटीवी भारत के संवाददाता ने छात्राओं से बात की. इन छात्राओं में काफी खुशी देखी गई.

ये भी पढ़ेंः PU Student Union Elections 2022: डीएम चंद्रशेखर सिंह ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, बोले- आज ही होगी 4 बजे से काउंटिंग

पहली बार वोट डालकर खुश हैं छात्राएंः मगध महिला कॉलेज पटना की छात्राओं का कहना है कि हम लोग सिर्फ और सिर्फ काम पर वोटिंग कर रहे हैं. न जाति पर ना धर्म पर हम लोग सिर्फ काम को देखकर वोटिंग कर रहे हैं. ये छात्राएं वैसे कैंडिडेट को जिताना चाहती हैं, जो काम को तवज्जो देता हो और उनकी आवश्यकताओं को समझ सके.

"न जाति पर ना धर्म पर हम लोग सिर्फ काम को देखकर वोटिंग कर रहे हैं. हम लोग चाहते हैं कि वैसा कैंडिडेट जीते जो काम को तवज्जो देता हो और हम लोगों की आवश्यकताओं को समझ सके"- छात्रा, मगध महिला कॉलेज पटना

वहीं छात्राओं का कहना है कि पहली बार वोटिंग करके काफी अच्छा लगा और हम लोग अपने मत का प्रयोग किए हैं और यह अनुभव हुआ कि हम लोग अब इसके लायक हो चुके हैं. मगध महिला की छात्राओं का कहना है कि हम लोगों ने काम के अधार पर वोटिंग की है, जो भी अच्छा काम करेगा उसको हम लोग वोट किए हैं. अब देखना होगा कि आगे कौन अध्यक्ष पद का दावेदार होता है.

PU छात्रसंघ चुनाव जारी : बता दें कि मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई थी. मतदान केंद्रों कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय के 14 कांस्टीट्यूएंसी में कुल 51 बूथ तैयार किए गए थे. जहां कुल 24523 छात्र-छात्राएं मतदान किया. चुनाव में कुल 306 बैलट बॉक्स का इस्तेमाल किया गया और मतदान की प्रक्रिया 2:00 बजे तक चली.

पटनाः बिहार की पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान सुबह 8:00 बजे से शुरू होकर 2:00 बजे तक खत्म हो गया. अब पटना के आर्ट कॉलेज में काउंटिंग शुरू की जाएगी. लेकिन जिन लोगों ने पहली बार मतदान (voting experience of girl in PU Union Election) का प्रयोग किया है, उन छात्राओं में क्या कुछ खुशी है और क्या कुछ देखकर उन्होंने वोट किया है. ये जानने के लिए ईटीवी भारत के संवाददाता ने छात्राओं से बात की. इन छात्राओं में काफी खुशी देखी गई.

ये भी पढ़ेंः PU Student Union Elections 2022: डीएम चंद्रशेखर सिंह ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, बोले- आज ही होगी 4 बजे से काउंटिंग

पहली बार वोट डालकर खुश हैं छात्राएंः मगध महिला कॉलेज पटना की छात्राओं का कहना है कि हम लोग सिर्फ और सिर्फ काम पर वोटिंग कर रहे हैं. न जाति पर ना धर्म पर हम लोग सिर्फ काम को देखकर वोटिंग कर रहे हैं. ये छात्राएं वैसे कैंडिडेट को जिताना चाहती हैं, जो काम को तवज्जो देता हो और उनकी आवश्यकताओं को समझ सके.

"न जाति पर ना धर्म पर हम लोग सिर्फ काम को देखकर वोटिंग कर रहे हैं. हम लोग चाहते हैं कि वैसा कैंडिडेट जीते जो काम को तवज्जो देता हो और हम लोगों की आवश्यकताओं को समझ सके"- छात्रा, मगध महिला कॉलेज पटना

वहीं छात्राओं का कहना है कि पहली बार वोटिंग करके काफी अच्छा लगा और हम लोग अपने मत का प्रयोग किए हैं और यह अनुभव हुआ कि हम लोग अब इसके लायक हो चुके हैं. मगध महिला की छात्राओं का कहना है कि हम लोगों ने काम के अधार पर वोटिंग की है, जो भी अच्छा काम करेगा उसको हम लोग वोट किए हैं. अब देखना होगा कि आगे कौन अध्यक्ष पद का दावेदार होता है.

PU छात्रसंघ चुनाव जारी : बता दें कि मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई थी. मतदान केंद्रों कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय के 14 कांस्टीट्यूएंसी में कुल 51 बूथ तैयार किए गए थे. जहां कुल 24523 छात्र-छात्राएं मतदान किया. चुनाव में कुल 306 बैलट बॉक्स का इस्तेमाल किया गया और मतदान की प्रक्रिया 2:00 बजे तक चली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.