पटनाः बिहार की राजधानी पटना ऊर्जा स्टेडियम में फर्स्ट स्टेट ड्राइव महिला क्रिकेट (cricket tournament in patna) लीग का आयोजन किया गया. मंगलवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें गोदावरी टीम ने गंगा टीम को आठ विकेट की करारी शिकस्त देते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. लीग के तीनों मुकाबले में गोदावरी ने जीत हासिल की. फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के तौर पर शहर की मेयर सीता साहू और डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी मौजूद रहे. महापौर सीता साहू ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
यह भी पढ़ेंः Begusarai News: बेगूसराय पहुंचीं विश्व विख्यात एथलेटिक्स पीटी उषा, सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
30 ओवर का खेला गया मैचः फाइनल मुकाबला 30 ओवर का खेला गया, जिसमें गंगा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गोदावरी की टीम ने 25.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. गोदावरी की ओर से अपूर्व कुमारी ने 62 रन बनाने के साथ साथ एक विकेट हासिल किए. प्लेयर ऑफ द मैच बनी. टूर्नामेंट में गोदावरी टीम की अपूर्व कुमारी को ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और बेहतरीन फील्डिंग के लिए फील्डर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया.
अपूर्वा कुमारी का बेस्ट परफॉर्मेंसः पूर्णिया की अपूर्वा कुमारी ने बताया कि टूर्नामेंट के पहले उन्होंने सोचा था कि अपना वह बेस्ट दें. अब हाथों में इतने सारे ट्रॉफी है तो अच्छा लग रहा है. उन्होंने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है. वह 2017 से क्रिकेट खेल रही है. घरवालों को शुरू में पसंद नहीं था लेकिन धीरे धीरे घर वाले समर्थन कर रहे हैं. मम्मी पापा ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए काफी सपोर्ट किया. अब वह बिहार के लिए सीनियर स्टेट की टीम में खेल रही है. बेहतरीन ऑलराउंडर बनना चाहती हैं. विमेंस क्रिकेट में वर्ल्ड की नंबर वन ऑल राउंडर एलिस पेरी उनकी आइडल हैं.
"2017 से क्रिकेट खेल रही हूं. पहले तो मम्मी पापा ने विरोध किया था लेकिन बाद में सपोर्ट करने लगे. विमेंस क्रिकेट में वर्ल्ड की नंबर वन ऑल राउंडर एलिस पेरी मेरी आइडल है. मैं बेतहर ऑलराउंडर बनना चाहती हूं. हाथों में इतने सारे ट्रॉफी है तो अच्छा लग रहा है." अपूर्वा कुमारी, खिलाड़ी
बेटियों के लिए अच्छा माहौलः विजेता टीम को ट्रॉफी देने के बाद शहर की महापौर सीता साहू ने कहा कि यह अच्छी बात है कि लड़कियां आगे बढ़ रही हैं. छोटे से शहर से निकल कर यह बच्चियां न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि पूरे शहर और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं. आज इन बच्चियों को इस प्रकार खेलते देखकर खुद के अंदर कार्य करने की इच्छा शक्ति और बढ़ गई है. वह जब बच्ची थी तो इस प्रकार बच्चियों को खेलने का माहौल नहीं था और बच्चियां अपना प्रतिभा नहीं दिखा पाती थी लेकिन अब समय काफी बदल गया है. बच्चियों को आगे बढ़ने के लिए काफी मौका दिया जा रहा है.
"बहुत अच्छी बात है कि बेटी आगे बढ़ रही है. पहले खेल का इतना माहौल नहीं था, लेकिन अब बहुत सारी सुविधा हो गई है. बिहार की बेटियों के अंदर इच्छा शक्ति और बढ़ गई है. समय काफी बदल गया है, बेटियां को मौका दिया जा रहा है. हमारी बेटियां बहुत नाम करेगी."- सीता साहू, महापौर, पटना नगर निगम
"टूर्नामेंट में टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया. चाहे लीग मुकाबला हो या फाइनल मुकाबला सभी में अजेय रही. यह अनुभव ने काफी गौरवान्वित कर रहा है. अभी बिहार से सीनियर टीम में खेलती हूं. आगे लक्ष्य है कि भारतीय टीम का हिस्सा बनकर टीम का प्रतिनिधित्व करूं." -खुशबू, कप्तान, गोदावरी टीम