ETV Bharat / state

Panchayat Election 2021: पहले चरण के लिए मतदान शुरू, कंट्रोल रूम से हो रही है निगरानी

बिहार पंचायत चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए पहले ही पूरी तैयारी कर ली थी. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में पंचायत चुनाव के तहत मतदान हो रहा है. पढ़ें रिपोर्ट..

gsdv
sv
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 9:05 AM IST

Updated : Sep 24, 2021, 9:45 AM IST

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. पहले चरण के लिए 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गई है. इस दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है जिससे मतदाताओं को किसी भी तरीके की कोई परेशानी न हो. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के माध्यम से भी कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी, बायोमेट्रिक सिस्टम के कारण मतदाताओं को हो रही परेशानी

राज्य निर्वाचन आयोग ने हर मतदान केंद्र पर 6 मतदानकर्मियों की नियुक्ति की है. जिससे किसी भी तरह की समस्या न हो. पहले चरण के मतदान में लगभग 14,000 मतदानकर्मी लगाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम में मुस्तैद टीम कॉल रिसीव कर रही है. कहीं से किसी प्रकार की कोई सूचना मिल रही है, तो वहां के अधिकारी को सूचित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए मतदान, संवेदनशील बूथों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात

इस वर्ष पंचायत चुनाव में पहली बार बायोमेट्रिक तकनीक का प्रयोग हो रहा है. इसके साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना भी अनिवार्य किया गया है. कुल 2,119 केंद्रों पर मतदान हो रहा है. मतदाता बड़ी संख्या में बूथों पर पहुंचकर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर अन्य सभी बूथों पर सुबह 7:00 बजे से लेकर के शाम 5:00 तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी है. नक्सल प्रभावित बूथों पर सुबह 7:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में कंट्रोल रूम के साथ-साथ अधिकारी सीसीटीवी से भी निगरानी कर रहे हैं. कुल 476 निगरानी टीम का गठन किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने गड़बड़ी करने वालों पर सख्ती के साथ निबटने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया है. इसके साथ ही सभी बूथों से वेबकास्टिंग कराई जा रही है.

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. पहले चरण के लिए 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गई है. इस दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है जिससे मतदाताओं को किसी भी तरीके की कोई परेशानी न हो. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के माध्यम से भी कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी, बायोमेट्रिक सिस्टम के कारण मतदाताओं को हो रही परेशानी

राज्य निर्वाचन आयोग ने हर मतदान केंद्र पर 6 मतदानकर्मियों की नियुक्ति की है. जिससे किसी भी तरह की समस्या न हो. पहले चरण के मतदान में लगभग 14,000 मतदानकर्मी लगाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम में मुस्तैद टीम कॉल रिसीव कर रही है. कहीं से किसी प्रकार की कोई सूचना मिल रही है, तो वहां के अधिकारी को सूचित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए मतदान, संवेदनशील बूथों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात

इस वर्ष पंचायत चुनाव में पहली बार बायोमेट्रिक तकनीक का प्रयोग हो रहा है. इसके साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना भी अनिवार्य किया गया है. कुल 2,119 केंद्रों पर मतदान हो रहा है. मतदाता बड़ी संख्या में बूथों पर पहुंचकर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर अन्य सभी बूथों पर सुबह 7:00 बजे से लेकर के शाम 5:00 तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी है. नक्सल प्रभावित बूथों पर सुबह 7:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में कंट्रोल रूम के साथ-साथ अधिकारी सीसीटीवी से भी निगरानी कर रहे हैं. कुल 476 निगरानी टीम का गठन किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने गड़बड़ी करने वालों पर सख्ती के साथ निबटने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया है. इसके साथ ही सभी बूथों से वेबकास्टिंग कराई जा रही है.

Last Updated : Sep 24, 2021, 9:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.