ETV Bharat / state

'पहले सत्ता मिल जाए, उसके बाद प्रधानमंत्री भी चुन लेंगे', इंडिया गठबंधन को लेकर समीर महासेठ का बयान - इंडिया गठबंधन की बैठक

दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर सियासत जारी है. बैठक से पहले नीतीश कुमार का पोस्टर लगाया गया, जिसमें नीतीश कुमार को नेतृत्वकर्ता बताया गया. पोस्टर और प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर बड़ा बयान दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 7:46 PM IST

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ

पटनाः दिल्ली में इंडिया गठबंधन को लेकर एक बार फिर देश में प्रधानमंत्री पद को लेकर सियासत तेज हो गई है. बैठक से पहले नीतीश कुमार का पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें उन्हें देश का नेतृत्वकर्ता बताया गया है. इसके बाद एक बार फिर जदयू नेता की ओर से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताया जा रहा है. इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री ने बड़ा बयान दिया है.

प्रधानमंत्री को लेकर क्या बोले समीर महासेठः मंगलवार को बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ पटना में राजद की जन सुनवाई में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान जब मीडिया ने इंडिया गठबंधन का नेतृत्वकर्ता और प्रधानमंत्री दावेदारी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि अभी नीतीश कुमार कोई दावेदार नहीं हैं. मंत्री का कहना है कि अभी भाजपा के खिलाफ इंडिया गठबंधन चुनाव जीते यही लक्ष्य है.

"पोस्टर को लेकर किसके पेट में दर्द हो रहा है.पहले सत्ता ले लेने दीजिए, उसके बाद न प्रधानमंत्री की बात होगी. पहले सब मिलकर एकजुट होकर रहेंगे तब न बात होगी. बीजेपी से महागठबंधन को लड़वाया ही जा रहा है. आपलोग महागठबंधन में भी लड़ाई करवाने पर तुले हुए हैं." -समीर महासेठ, उद्योग मंत्री, बिहार

'भाजपा नेता के पेट में दर्द': इस दौरान समीर महासेठ ने बिहार भाजपा को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार को लेकर भाजपा नेता बयान देते हैं, उससे लगता है कि बिहार भाजपा नेता खुद को गुजराती मानते हैं. शुरू में भाजपा के लोग कहा करते थे कि गुजरात बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा. गुजरात आगे बढ़ गया लेकिन बिहार का विकास भाजपा के लोगों ने नहीं होने दिया. अब हम जब बिहार को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं तो भाजपा नेता के पेट में दर्द हो रहा है.

दिल्ली में हुई गंठबंधन की बैठकः मंगलवार को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई, जिसमें बिहार से नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव शामिल हुए. इस बैठक से पहले पटना में सीएम नीतीश कुमार का पोस्टर सामने आया है, जिसमें लिखा है 'अगर सच में जीत चाहिए तो एक निश्चय चाहिए एक नीतीश चाहिए'. इस पोस्टर को लेकर सियासत जारी है. जदयू का मानना है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन चुनाव लड़े.

यह भी पढ़ेंः

'2024 में जीत चाहिए तो निश्चय ही नीतीश चाहिए', I.N.D.I.A. की बैठक से पहले PM उम्मीदवारी को लेकर JDU का पोस्टर

I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के बाद खड़गे बोले-'जीतने के बाद सांसद लोकतांत्रिक रूप से पीएम पद के चेहरे का फैसला करेंगे'

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ

पटनाः दिल्ली में इंडिया गठबंधन को लेकर एक बार फिर देश में प्रधानमंत्री पद को लेकर सियासत तेज हो गई है. बैठक से पहले नीतीश कुमार का पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें उन्हें देश का नेतृत्वकर्ता बताया गया है. इसके बाद एक बार फिर जदयू नेता की ओर से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताया जा रहा है. इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री ने बड़ा बयान दिया है.

प्रधानमंत्री को लेकर क्या बोले समीर महासेठः मंगलवार को बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ पटना में राजद की जन सुनवाई में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान जब मीडिया ने इंडिया गठबंधन का नेतृत्वकर्ता और प्रधानमंत्री दावेदारी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि अभी नीतीश कुमार कोई दावेदार नहीं हैं. मंत्री का कहना है कि अभी भाजपा के खिलाफ इंडिया गठबंधन चुनाव जीते यही लक्ष्य है.

"पोस्टर को लेकर किसके पेट में दर्द हो रहा है.पहले सत्ता ले लेने दीजिए, उसके बाद न प्रधानमंत्री की बात होगी. पहले सब मिलकर एकजुट होकर रहेंगे तब न बात होगी. बीजेपी से महागठबंधन को लड़वाया ही जा रहा है. आपलोग महागठबंधन में भी लड़ाई करवाने पर तुले हुए हैं." -समीर महासेठ, उद्योग मंत्री, बिहार

'भाजपा नेता के पेट में दर्द': इस दौरान समीर महासेठ ने बिहार भाजपा को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार को लेकर भाजपा नेता बयान देते हैं, उससे लगता है कि बिहार भाजपा नेता खुद को गुजराती मानते हैं. शुरू में भाजपा के लोग कहा करते थे कि गुजरात बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा. गुजरात आगे बढ़ गया लेकिन बिहार का विकास भाजपा के लोगों ने नहीं होने दिया. अब हम जब बिहार को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं तो भाजपा नेता के पेट में दर्द हो रहा है.

दिल्ली में हुई गंठबंधन की बैठकः मंगलवार को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई, जिसमें बिहार से नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव शामिल हुए. इस बैठक से पहले पटना में सीएम नीतीश कुमार का पोस्टर सामने आया है, जिसमें लिखा है 'अगर सच में जीत चाहिए तो एक निश्चय चाहिए एक नीतीश चाहिए'. इस पोस्टर को लेकर सियासत जारी है. जदयू का मानना है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन चुनाव लड़े.

यह भी पढ़ेंः

'2024 में जीत चाहिए तो निश्चय ही नीतीश चाहिए', I.N.D.I.A. की बैठक से पहले PM उम्मीदवारी को लेकर JDU का पोस्टर

I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के बाद खड़गे बोले-'जीतने के बाद सांसद लोकतांत्रिक रूप से पीएम पद के चेहरे का फैसला करेंगे'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.