पटना: बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) इन दिनों अपने पार्टी पदाधिकारियों को अनुशासन और राजनीतिक सिद्धांतों का पाठ सिखाने के साथ-साथ चुनावों में जीत का मंत्र देने में जुटी हुई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करने के बाद सभी जिलाध्यक्षों और प्रधान महासचिवों से पार्टी की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: 'तेजस्वी वाली RJD' की नयी रणनीति, पंचायत चुनाव पहली चुनौती
ये पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के एक पोलो रोड स्थित आवास पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन आरजेडी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने तमाम पार्टी पदाधिकारियों के साथ संवाद किया. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, राज्यसभा सांसद मनोज झा, उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक, वृषिण पटेल और भोला यादव समेत तमाम बड़े नेता मंच पर मौजूद थे.
पार्टी के तमाम पदाधिकारी वरिष्ठ नेताओं से पार्टी के सिद्धांतों और नीतियों के बारे में जानकारी लेते दिखे. इन सबके बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अलग से पार्टी के जिलाध्यक्षों से बारी-बारी से मिल रहे थे.
ये भी पढ़ें: जिन कनीय अभियंताओं के लिए बंद हुआ JDU का दरवाजा, उनसे मिलने घर से RJD दफ्तर पहुंच गए तेजस्वी
तेजस्वी यादव से मिलने के बाद नालंदा आरजेडी के जिला अध्यक्ष और प्रधान महासचिव ने ईटीवी भारत को बताया कि पार्टी की नीतियों और सिद्धांत के बारे में प्रशिक्षण शिविर में चर्चा हो रही है. तेजस्वी यादव अपने पदाधिकारियों से उनके जिले में हो रही पार्टी की गतिविधियों के बारे में जानकारी ले रहे हैं. साथ ही आने वाले समय में चुनौतियों को लेकर तैयार रहने के लिए बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी भी दे रहे हैं. आपको बताएं कि दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है.