पटना: पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित सैदपुर हॉस्टल के ठीक बाहर सिगरेट के कश लगा रहे कुछ युवकों पर स्थानीय युवकों ने गोलीबारी कर दी. इस घटना के बाद सैदपुर हॉस्टल के आसपास पुलिसिया गश्ती बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें- पटना: खुले में ही हो रही मांस-मछली की बिक्री, शहर कैसे बनेगा स्मार्ट
मौके पर से बरामद हुए हैं खोखे
मिली जानकारी के अनुसार पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित सैदपुर हॉस्टल के मुख्य द्वार के बाहर सिगरेट पी रहे कुछ युवकों पर रजत और गोलू नाम के स्थानीय युवकों ने गोली चलाई है. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों की खोजबीन तेज कर दी है. मौके से कई खोखे भी पुलिस ने बरामद किए हैं.
पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी
आखिरकार किन वजहों से यह घटना हुई है. पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गई है. सबसे बड़ा सवाल यह उठ खड़ा होता है कि सैदपुर हॉस्टल के बाहर हुई इस गोलीबारी के बाद अपराधी बेखौफ होकर भाग निकलते हैं. पुलिस उन्हें ढूंढने के लिए छानबीन करती नजर आ रही है.