पटनाः बिहार के पटना में मुखिया पर फायरिंग (Firing In Patna) का मामला सामने आया है. हालांकि इस घटना में मुखिया बाल बाल बच गए. घटना जिले के बिक्रम इलाके में का है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने की मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अजीत कुमार वर्मा बिक्रम प्रखण्ड के नगहर पंचायत के मुखिया हैं. अतीज कुमार सोमवार की देर रात एक शादी समारोह से कार में सवार होकर लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
यह भी पढ़ेंः Purnea Murder: संपत्ति के लालच में चाचा ने भतीजे को मरवाया, हत्या के लिए मृतक के दोस्त को दी थी सुपारी
घटनास्थल पर पहुंचे एएसपीः बिक्रम थानाक्षेत्र के डिहरी नहर रोड के गोविंदपुर गांव के एक ईट भट्ठा के पास एक युवक सड़क पर लेटा हुआ था. देखने के बाद मुखिया ने अपनी कार रोक दी. बाहर निकलना चाहा तब तक अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि मुखिया बाल बाल बच गए. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी भाग निकले. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद बिक्रम पुलिस व पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित भी मौके पर पहुंचे. पूरी घटना की जानकारी ली. इधर मुखिया की कार पर कई गोली के निशान हैं. फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
घटना के बाद अपराधी फरारः इस संबध में बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया की बीते देर रात्रि बिक्रम थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के ईट भट्ठा के पास मुखिया अजीत कुमार वर्मा के गाड़ी पर फायरिंग की गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. हालांकि घटना के बाद से सभी अपराधी फरार हैं. इस घटना में मुखिया बाल-बाल बच गए हैं. फिलहाल मुखिया की तरफ से बिक्रम थाने में लिखित आवेदन दिया गया, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. मुखिया घटना के बाद घर आने पर फूट फूटकर रोने लगे. उन्होंने मीडियो को बयान देते समय भी रोते हुए दिखे.
"शादी समारोह से आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एक शख्स सड़क पर लेटा हुआ था. हमें लगा कि शराब के नशे में होगा. ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए बोले. गाड़ी रुकते ही सामने से फायरिंग करने लगा. संयोग रहा कि गाड़ी की लाइट पर पहले ही हथियार दिख गया था. जिस कारण गाड़ी में झुक कर जान बचाए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई." -अजीत कुमार वर्मा, मुखिया, नगहर पंचायत