पटना: नौबतपुर थानाक्षेत्र में एक बार फिर दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने गोलीबारी की है. रात के 8:30 बजे नौबतपुर ब्लॉक बाजार में बाइक सवार अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग कर फरार हो गए. अपराधी एक बाइक पर तीन की संख्या में आए थे. इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं यहां होती रहती है.
रोजी रोटी कमाने के लिए करते हैं अपराध
पटना जिला के नौबतपुर प्रखंड अपराधियों का गढ़ माना जाता है. आए दिन व्यावसायियों को रंगदारी देनी पड़ती है. पटना से सटे नौबतपुर में अपराध रोजी रोटी कमाने का जरिया बन गया है. गुरूवार के रात 8:30 बजे अपराधियों ने दो राउंड गोली चलाई. एक गोली हवा में चलाई और दूसरी पूजा हार्डवेयर दुकान के बोर्ड पर अपराधी तीन की संख्या में एक ही बाइक से आए थे. लोगों का कहना है कि वो लोगों में खौफ बनाए रखने के लिए ऐसा करते हैं.
1 जुलाई को भी चली थी गोली
1 जुलाई को भी अपराधियों ने उसी बाजार में स्थित पाल होटल के सामने दो राउंड फायरिंग की थी. अब बदमाशों ने पूजा हार्डवेयर दुकान के बोर्ड पर फायरिंग की है. दुकान के मालिक नंदलाल प्रसाद का कहना है कि आज से पहले उनसे रंगदारी नहीं मांगी गई, फिर भी गोलाबारी कर उन्हें डराया गया है. इन अपराधियों से सबसे ज्यादा पीड़ित नौबतपुर के छोटे-बड़े व्यवसायी हैं. जिसने रंगदारी दे दी उसकी लाइफलाइन बढ़ जाती है और जिसने रंगदारी नहीं दी उसकी जिंदगी खतरे में रहती है. फिलहाल इस घटना के बाद बजार में खौफ का माहौल है.
'जल्द पैसा कमाने के लिए करते हैं अपराध'
घटना की सूचना पर फुलवारीशरीफ डीएसपी संजय पांडे अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पूजा हार्डवेयर के साथ पाल होटल के मालिक से भी पूछताछ की. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जल्द ही अपराधी हमारे गिरफ्त में होंगे.1 जुलाई को हुए फायरिंग मामले में दो की गिरफ्तारी हुई है. नौबतपुर क्राइम का गढ़ रहा है. पुलिस का कहना है कि लगातार दबिश के कारण आज यहां 90 प्रतिशत अपराधी मारे जा चुके हैं या फिर जेल में बंद हैं. ये 20 से 25 साल के लड़के हैं. जल्द पैसा कमाने के लिए अपराध करते हैं. पुलिस उन्हें भी चिन्हित कर रही है. उन्होंने नौबतपुर के व्यापारियों से भी अपील की है कि वो धैर्य बनाये रखें पटना पुलिस उनके साथ है. उन्हें हर संभव सुरक्षा प्रदान की जाएगी.