ETV Bharat / state

नौबतपुर बना अपराधियों का अड्डा, रंगदारी के लिए आए दिन करते हैं गोलीबारी

नौबतपुर में आए दिन व्यावसायियों को रंगदारी देनी पड़ती है. रंगदारी नहीं देने पर उन्हें हमेशा जान का खतरा रहता है. हालांकि पुलिस लोगों को सुरक्षा देने की बात कह रही है, लेकिन व्यापारियों में पुलिस की इस बात का ज्यादा भरोसा नहीं दिख रहा है.

नौबतपुर में चली गोली
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 8:27 PM IST

पटना: नौबतपुर थानाक्षेत्र में एक बार फिर दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने गोलीबारी की है. रात के 8:30 बजे नौबतपुर ब्लॉक बाजार में बाइक सवार अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग कर फरार हो गए. अपराधी एक बाइक पर तीन की संख्या में आए थे. इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं यहां होती रहती है.

रोजी रोटी कमाने के लिए करते हैं अपराध
पटना जिला के नौबतपुर प्रखंड अपराधियों का गढ़ माना जाता है. आए दिन व्यावसायियों को रंगदारी देनी पड़ती है. पटना से सटे नौबतपुर में अपराध रोजी रोटी कमाने का जरिया बन गया है. गुरूवार के रात 8:30 बजे अपराधियों ने दो राउंड गोली चलाई. एक गोली हवा में चलाई और दूसरी पूजा हार्डवेयर दुकान के बोर्ड पर अपराधी तीन की संख्या में एक ही बाइक से आए थे. लोगों का कहना है कि वो लोगों में खौफ बनाए रखने के लिए ऐसा करते हैं.

नौबतपुर में दहशत फैलाने के लिए आपराधियों ने की फायरिंग

1 जुलाई को भी चली थी गोली
1 जुलाई को भी अपराधियों ने उसी बाजार में स्थित पाल होटल के सामने दो राउंड फायरिंग की थी. अब बदमाशों ने पूजा हार्डवेयर दुकान के बोर्ड पर फायरिंग की है. दुकान के मालिक नंदलाल प्रसाद का कहना है कि आज से पहले उनसे रंगदारी नहीं मांगी गई, फिर भी गोलाबारी कर उन्हें डराया गया है. इन अपराधियों से सबसे ज्यादा पीड़ित नौबतपुर के छोटे-बड़े व्यवसायी हैं. जिसने रंगदारी दे दी उसकी लाइफलाइन बढ़ जाती है और जिसने रंगदारी नहीं दी उसकी जिंदगी खतरे में रहती है. फिलहाल इस घटना के बाद बजार में खौफ का माहौल है.
'जल्द पैसा कमाने के लिए करते हैं अपराध'
घटना की सूचना पर फुलवारीशरीफ डीएसपी संजय पांडे अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पूजा हार्डवेयर के साथ पाल होटल के मालिक से भी पूछताछ की. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जल्द ही अपराधी हमारे गिरफ्त में होंगे.1 जुलाई को हुए फायरिंग मामले में दो की गिरफ्तारी हुई है. नौबतपुर क्राइम का गढ़ रहा है. पुलिस का कहना है कि लगातार दबिश के कारण आज यहां 90 प्रतिशत अपराधी मारे जा चुके हैं या फिर जेल में बंद हैं. ये 20 से 25 साल के लड़के हैं. जल्द पैसा कमाने के लिए अपराध करते हैं. पुलिस उन्हें भी चिन्हित कर रही है. उन्होंने नौबतपुर के व्यापारियों से भी अपील की है कि वो धैर्य बनाये रखें पटना पुलिस उनके साथ है. उन्हें हर संभव सुरक्षा प्रदान की जाएगी.

पटना: नौबतपुर थानाक्षेत्र में एक बार फिर दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने गोलीबारी की है. रात के 8:30 बजे नौबतपुर ब्लॉक बाजार में बाइक सवार अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग कर फरार हो गए. अपराधी एक बाइक पर तीन की संख्या में आए थे. इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं यहां होती रहती है.

रोजी रोटी कमाने के लिए करते हैं अपराध
पटना जिला के नौबतपुर प्रखंड अपराधियों का गढ़ माना जाता है. आए दिन व्यावसायियों को रंगदारी देनी पड़ती है. पटना से सटे नौबतपुर में अपराध रोजी रोटी कमाने का जरिया बन गया है. गुरूवार के रात 8:30 बजे अपराधियों ने दो राउंड गोली चलाई. एक गोली हवा में चलाई और दूसरी पूजा हार्डवेयर दुकान के बोर्ड पर अपराधी तीन की संख्या में एक ही बाइक से आए थे. लोगों का कहना है कि वो लोगों में खौफ बनाए रखने के लिए ऐसा करते हैं.

नौबतपुर में दहशत फैलाने के लिए आपराधियों ने की फायरिंग

1 जुलाई को भी चली थी गोली
1 जुलाई को भी अपराधियों ने उसी बाजार में स्थित पाल होटल के सामने दो राउंड फायरिंग की थी. अब बदमाशों ने पूजा हार्डवेयर दुकान के बोर्ड पर फायरिंग की है. दुकान के मालिक नंदलाल प्रसाद का कहना है कि आज से पहले उनसे रंगदारी नहीं मांगी गई, फिर भी गोलाबारी कर उन्हें डराया गया है. इन अपराधियों से सबसे ज्यादा पीड़ित नौबतपुर के छोटे-बड़े व्यवसायी हैं. जिसने रंगदारी दे दी उसकी लाइफलाइन बढ़ जाती है और जिसने रंगदारी नहीं दी उसकी जिंदगी खतरे में रहती है. फिलहाल इस घटना के बाद बजार में खौफ का माहौल है.
'जल्द पैसा कमाने के लिए करते हैं अपराध'
घटना की सूचना पर फुलवारीशरीफ डीएसपी संजय पांडे अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पूजा हार्डवेयर के साथ पाल होटल के मालिक से भी पूछताछ की. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जल्द ही अपराधी हमारे गिरफ्त में होंगे.1 जुलाई को हुए फायरिंग मामले में दो की गिरफ्तारी हुई है. नौबतपुर क्राइम का गढ़ रहा है. पुलिस का कहना है कि लगातार दबिश के कारण आज यहां 90 प्रतिशत अपराधी मारे जा चुके हैं या फिर जेल में बंद हैं. ये 20 से 25 साल के लड़के हैं. जल्द पैसा कमाने के लिए अपराध करते हैं. पुलिस उन्हें भी चिन्हित कर रही है. उन्होंने नौबतपुर के व्यापारियों से भी अपील की है कि वो धैर्य बनाये रखें पटना पुलिस उनके साथ है. उन्हें हर संभव सुरक्षा प्रदान की जाएगी.

Intro:पटना पुलिस भले ही लगातार अपराधियो पर नकेल कसने की बात कह रही हो पर ऐसा हो नही रहा। राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों में बेखौफ अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे पुलिस को कड़ी चुनौती दे रहे है और लगभग हर मामले में पुलिस के हाँथ खाली ही है। शुक्रवार को भी पटना के नौबतपुर थानाक्षेत्र में एक बार फिर दहशत फैलाने की लिए अपराधियो ने गोलीबारी की हैं।


Body:दरअसल पटना जिले के नौबतपुर प्रखंड शुरु से ही अपराधियो का गढ़ रहा है ,यहां अपराधी अपराध रोजी रोटी कमाने के लिए करते है। खासतौर पर इन अपराधियो से सबसे ज्यादा पीड़ित नौबतपुर के छोटे बड़े व्यवसायी है। अक्सर व्यसाइयो से रंगदारी की मांग की जारी रही है ,जिसने रंगदारी दे दी उसकी लाइफलाइन बढ़ जाती है पर जिसने रंगदारी देने में थोड़ी सी भी आनाकानी की तो पहले उस व्यवसायी को धमकी दी जाती है फिर दहशत फैलाने के लिए उसके दुकान पर फायरिंग की जाती है। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को नौबतपुर लॉक बाजार स्थित पूजा हार्डवेयर नामक दुकान के मालिक के साथ हुआ। शुक्रवार को बाइक पर सवार तीन अपराधी पूजा हार्डवेयर दुकान के पास आते है और दिनदहाड़े दनादन दो राउंड फायरिंग कर आसानी से फरार हो जाते हैं। जिस वक्त फायरिंग हुई उस वक्त दुकान में काफी भीड़ थी पर इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नही है। वो इसलिए क्योंकि ये फायरिंग किसी को मारने के लिए नही बल्कि बाजार में दहशत फैलाने के लिए थी ताकि आगे से जब अपराधी रंगदारी की मांग करे तो व्यवसायी बिना किसी सवाल के रंगदारी अपराधियो तक पहुंचा दी। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने नौबतपुर के व्यवसाइयों में डर का माहौल पैदा कर दिया हैं। 1 जुलाई को भी अपराधियो ने उसी बाजार स्थित पाल होटल के सामने दो राउंड फायरिंग की थी और आज फिर फायरिंग की गईं। आज की फायरिंग में एक गोली हवा में चली और दुसरी दुकान के बोर्ड में जा लगी। दुकानदारों में इतना दहशत है कि वो अब ये मान चुके है कि पुलिस प्रशासन से उन्हें सुरक्षा मिलने वाली नही अब या तो वो रंगदारी देकर चुपचाप अपनी दुकानदारी चला सकते है या फिर अपराधियो की गोली का निशाना बन सकते है। पूजा हार्डवेयर के मालिक नंदलाल प्रसाद का कहना है कि आज से पहले उनसे रंगदारी नही मांगी गई बावजूद इसके गोलाबारी कर उन्हें डराया गया है। फिलहाल नंदलाल प्रसाद इस घटना के बाद से काफी डरे हुए है।उनका कहना है कि या तो पुलिस उन्हें और नौबतपुर के तमाम व्यवसाइयों को सुरक्षा दे या फिर सभी व्यवसायी एक साथ मिलकर कोई ऐसा कदम उठाए जिससे आगे इन तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो ।


Conclusion:इधर घटना की सूचना पर फुलवारीशरीफ डीएसपी संजय पांडे अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पूजा हार्डवेयर के साथ साथ पाल होटल के मालिक के साथ भी पूछताछ की। उन्होंने बताया कि बाइक सवार तीन अपराधी ने घटना को अंजाम दिया है तीनो ने गमछे से अपना मुंह ढक रखा था लिहाज उनकी पहचान नही हो सकी है पर फिर भी शुरवाती पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले का भी उद्भेदन कर लिया जाएगा क्योंकि 1 जुलाई को पाल होटल में की गई फायरिंग मामले में दो की गिरफ्तारी की गई है। और अन्य गिरफ्तारियों के लिए लगातार छापेमारी जारी है। आज की घटना के बाद से भी हर रास्ते को सील करते हुए छापेमारी की जा रही है। डीएसपी संजय पांडे ने बताया कि नौबतपुर अपराधियो का गढ़ रहा है पर लगातार पुलिस की दबिश के कारण आज 90 प्रतिशत अपराधी या तो मारे जा चुके है या फिर जेल में बंद है और हाल के दिनों में जो आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं वो नए और 20 से 25 साल की उम्र के अपराधी है जो ग्लैमर और जल्द पैसा कमाने के उद्देश्य से अपराध करते है पर पुलिस उन्हें भी चिन्हित कर रही है और जल्द ही ऐसे अपराधियो का भी खत्मा कर दिया जाएगा। उन्होंने नौबतपुर के व्यवसाइयों से भी अपील की है कि वो अपना धैर्य बनाये रखे पटना पुलिस उनके साथ है और उन्हें हर संभव सुरक्षा प्रदान की जाएगी। जल्द ही अपराधी गिरफ्तार किए जाएंगे। बहरहाल पुलिस चाहे जो कहे एक के बाद एक नौबतपुर में हुए कई आपराधिक वारदातों ने यहां के व्यवसायी और लोगो को दहशत में डाल दिया है। अपराधियो द्वारा दिनदहाड़े हो रही गोलीबारी ने ये साबित कर दिया है कि उन्हें पुलिस का कोई खौफ नही है। हालांकि आज की घटना के बाद से फिलहाल नौबतपुर बाजार में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है।
बाइट - नंदलाल प्रसाद - पीड़ित दुकानदार
बाइट - सुधीर कुमार - स्थानीय व्यवसायी
बाइट - संजय पांडे - डीएसपी - फुलवारीशरीफ

कुणाल सिंह....ईटीवी भारत....नौबतपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.