पटना: राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. फायरिंग और लूटपाट की घटनाओं से लोगों में दहशत है. इन सबके बीच बुधवार को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के उर्जा ऑडिटोरियम के पास आधी रात हुई गोलीबारी में मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस अब इस पूरे मामले को हॉस्टल में हुए विवाद से भी जोड़कर देख रही है. पटना एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि जांच के दौरान इस घटना में दो तरह के कारण सामने आए हैं. हॉस्टल संचालन को लेकर विवाद भी इस घटना के पीछे का कारण हो सकता है.
पढ़ें- Patna Crime news: पटना में लूटपाट के दौरान फायरिंग, बदमाशों ने चार लोगों को मारी गोली
हॉस्टल के लोगों से पुलिस ने की पूछताछ: पटना एसएसपी डॉ मानव जीत सिंह ढिल्लों ने बताया है कि घटना के बाद प्रारंभिक तौर पर छिनतई के दौरान इस घटना को एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों के द्वारा अंजाम दिए जाने की बातें सामने आई. हालांकि घटना के कुछ घंटे बाद इस घटना में घायल हुई हॉस्टल संचालिका के पति मनोज ने पुलिस को यह जानकारी दी है कि उसकी पत्नी मीरा के गर्ल्स हॉस्टल में कुछ दिन पहले कुछ विवाद हुआ था. इस मामले में भी रेकी कर अपराधियों के द्वारा इस घटना को अंजाम देने से भी पीड़ितों के द्वारा इनकार नहीं किया गया. पुलिस को पीड़ित पक्ष की तरफ से मिले दूसरे एंगल पर भी पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में घटना के अगले दिन गुरुवार को पटना पुलिस की टीम हॉस्टल संचालिका के हॉस्टल पर पहुंचकर हॉस्टल में हुए पूर्व के विवाद मामले के अनुसंधान में जुट गई.
"इस पूरे मामले में घटनास्थल और अपराधियों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर अपराधियों को चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए अस्पताल में भर्ती घायलों के बयान पर और घायल हॉस्टल संचालिका मीरा के पति मनोज के लिखित शिकायत को दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. अपराधियों ने हेलमेट पहना हुआ था. मीरा देवी के पति का कहना है कि हॉस्टल संचालन को लेकर विवाद था,इसे लेकर भी घटना को अंजाम दिया जा सकता है."- मानवजीत सिंह ढिल्लों,पटना एसएसपी
हॉस्टल संचालिका के पति ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप: वहीं इस पूरे मामले पर हॉस्टल संचालिका मीरा के पति मनोज ने पुलिस की लापरवाही और गश्ती पर भी सवाल खड़े किए हैं. मनोज बताते हैं कि घटना की जानकारी देर रात मिलने के बाद वह अपने चार पहिया वाहन से भागे भागे घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी सहित अन्य 3 हॉस्टल के स्टाफ घायल अवस्था में सड़क पर गिरे हुए हैं. इस दौरान घटनास्थल से गुजर रहे डायल 112 की गश्ती गाड़ी को भी रोक कर उन्होंने मदद मांगी बावजूद इसके घटनास्थल के बगल से गुजर रही डायल 112 की टीम ने उनकी मदद नहीं की. उसके बाद मौके पर मौजूद मनोज ने घायलों को अपने चार पहिया वाहन में लादकर कर शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया.
"यह घटना पूरी तरह से पुलिस की लापरवाही को दिखाती है. अगर पुलिस गश्ती ठीक ढंग से होती तो अपराधियों का मनोबल इतना नहीं बढ़ता. अपराधियों की गोली से घायल चारों लोग घायल अवस्था में सड़क पर गिरे हुए थे. इसी दौरान घटनास्थल से कुछ दूरी पर डायल 112 टीम की गश्ती गाड़ी गुजरी. मैंने मदद मांगी लेकिन उन्होंने कहा कि देखते हैं और चले गए. मैंने सभी को अस्पताल पहुंचाया. पटना के एसपी कार्यालय को फोन किया और लोकेशन बताया था लेकिन कोई सही जवाब नहीं मिला."- मनोज , हॉस्टल संचालिका मीरा के पति
गोलीबारी में 4 लोग हुए थे घायल: गौरतलब हो कि बुधवार की रात पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के उर्जा ऑडिटोरियम के गेट संख्या दो के पास दो बाइक से जा रहे 5 लोगों की गाड़ी को हथियार के बल पर रुकवा कर मौके पर मौजूद हॉस्टल संचालिका मीरा के गले से सोने की चेन छीनने की अपराधियों ने कोशिश की. हालांकि पीछे से आ रहे एक स्कूटी को देख अपराधियों ने मौके पर मौजूद लोगों पर फायर कर दिया और इस दौरान घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के हाथ में मीरा के सोने की चेन का कुछ हिस्सा रह गया. इसके बाद हवाई फायरिंग करते अपराधी भाग निकले हैं.