पटना: राजधानी पटना में अपराध की घटनाएं (Crime In Patna) लगातार हो रही हैं. ताजा मामला एलसीटी घाट इलाके का है. जहां जमीन विवाद में दर्जनों राउंड फायरिंग हुई है. दोनों पक्षों की ओर से बैक टू बैक दर्जनों राउंड गोलियां चलाई गई है. इस घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी है. गोली चलाने में शामिल 6 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं पुलिस ने हथियार भी जब्त किया है, जिससे गोली चलाई गई थी. मौके से एक राइफल के साथ पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए गये हैं.
ये भी पढे़ं-VIDEO: मोतिहारी टीचर हत्याकांड का सामने आया CCTV फुटेज.. अपराधियों ने घेरकर मारी थी गोली
12 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गंगा दियारा इलाके में 12 कट्ठा जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. इसी मामले को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हुई है. इस जमीन को लेकर पाटलिपुत्रा के गोसाईं टोला के सुमन का अपना दवा है. जबकि, इसी जमीन पर मनेर थाना के तहत हल्दी छपरा के रहने वाले अजित राय भी अपना दावा ठोक रहे हैं. दोनों के बीच जमीन पर अपने कब्जे को लेकर लंबे वक्त से विवाद चला आ रहा है.
जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में होनी थी मीटिंग: थानेदार एसके साही के अनुसार बीते शनिवार को ही जमीन विवाद को निपटाने के लिए दोनों पक्षों की मीटिंग थाना में होनी थी. सुमन और उसके पक्ष के लोग आए लेकिन अजित राय नहीं आया. वो सोमवार को सीधे जमीन पर पहुंच गया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ. विवाद के बढ़ने के बाद ही दोपहर डेढ़ बजे के करीब गोलीबारी की घटना हुई.
फायरिंग की घटना में 6 लोग गिरफ्तार: पुलिस के अनुसार अजित राय अपने लोगों के साथ दोनाली बंदूक लेकर पहुंचा था. बंदूक लाइसेंसी बताई जा रही है और इसी दोनाली राइफल से गोली चलाई गई थी. पुलिस ने अजित समेत उसके पक्ष के 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. लाइसेंसी बंदूक और इसकी 5 गोली भी जब्त कर ली गई है. पाटलिपुत्र थानेदार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोगों पर मुकम्मल कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-भोजपुर में पुरानी रंजिश में दो गुटों में फायरिंग, 3 लोग जख्मी
ये भी पढ़ें-मुंगेर में बच्चों के विवाद में जमकर फायरिंग, 4 घायल.. भारी संख्या में पुलिस तैनात
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP