ETV Bharat / state

पटना में ज्वेलरी शॉप में लूटपाट के दौरान फायरिंग, बाल बाल बचे मालिक

राजधानी पटना में आपराधिक वारदातों में लगातार वृद्धि हो रही है. इस दौरान ज्वेलरी शॉप अपराधियों का सॉफ्ट टारगेट बन गया है. यहां आसानी से अब हथियारबंद अपराधी घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते हैं. ताजा मामला फुलवारी शरीफ इलाके का है. पढ़ें पूरी खबर..

ज्वेलरी शॉप में लूटपाट
ज्वेलरी शॉप में लूटपाट
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 10:30 PM IST

पटनाः राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में बाल्मी के पास ज्वेलरी की दुकान में लूट की घटना को अंजाम (Loot In Jewelery Shop In Phulwari Sharif ) दिया. अपराधी दुकान में रखे कैश और सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए. इस दौरान विरोध करने पर ज्वेलरी शॉप के मालिक पर बट से हमला किया. इस दौरान दशहत फैलाने के लिए दुकान में फायरिंग (Firing in Patna ) भी की गई. फायरिंग में ज्वेलरी शॉप के मालिक बाल-बाल बच गये. फायरिंग में दुकान के शीशे टूट गए. वहीं कितनी की लूटपाट हुई है, इसका आंकलन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- ज्वेलरी शॉप को अपराधी बना रहे निशाना, ज्यादातर मामलों में पुलिस के हाथ खाली

"मौके पर पीड़ित व्यवसायी से मामले की जानकारी ली जा रही है. वारदात में शामिल लोगों की पहचान के लिए दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा."-शफिर आलम,थाना अध्यक्ष

मौके पर पहुंचे एएसपीः वहीं घटना की जानकारी मिलते ही फुलवारी एएसपी और थाना अध्यक्ष शफिर आलम मौके पर पहुंच गये हैं और मामले की जांच में जुट गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार पटना के फुलवारी शरीफ स्थित बाल्मी के नजदीक बुधवार की शाम दिनदहाड़े अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में घुसकर जमकर लूटपाट की.

हमले में ज्वेलरी शॉप मालिक घायलः लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने दुकान में ही गोली चला दी. अपराधियों के द्वारा पिस्टल की बट से हमले में ज्वेलरी शॉप का मालिक टार्जन घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दुकानदार को इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 3 दिनों से लगातार अपराधियों ने तीन अलग-अलग दुकानों में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- LIVE LOOT: 2 मिनट में बदमाश ले उड़े 62 लाख का माल, देखें वीडियो

पटनाः राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में बाल्मी के पास ज्वेलरी की दुकान में लूट की घटना को अंजाम (Loot In Jewelery Shop In Phulwari Sharif ) दिया. अपराधी दुकान में रखे कैश और सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए. इस दौरान विरोध करने पर ज्वेलरी शॉप के मालिक पर बट से हमला किया. इस दौरान दशहत फैलाने के लिए दुकान में फायरिंग (Firing in Patna ) भी की गई. फायरिंग में ज्वेलरी शॉप के मालिक बाल-बाल बच गये. फायरिंग में दुकान के शीशे टूट गए. वहीं कितनी की लूटपाट हुई है, इसका आंकलन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- ज्वेलरी शॉप को अपराधी बना रहे निशाना, ज्यादातर मामलों में पुलिस के हाथ खाली

"मौके पर पीड़ित व्यवसायी से मामले की जानकारी ली जा रही है. वारदात में शामिल लोगों की पहचान के लिए दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा."-शफिर आलम,थाना अध्यक्ष

मौके पर पहुंचे एएसपीः वहीं घटना की जानकारी मिलते ही फुलवारी एएसपी और थाना अध्यक्ष शफिर आलम मौके पर पहुंच गये हैं और मामले की जांच में जुट गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार पटना के फुलवारी शरीफ स्थित बाल्मी के नजदीक बुधवार की शाम दिनदहाड़े अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में घुसकर जमकर लूटपाट की.

हमले में ज्वेलरी शॉप मालिक घायलः लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने दुकान में ही गोली चला दी. अपराधियों के द्वारा पिस्टल की बट से हमले में ज्वेलरी शॉप का मालिक टार्जन घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दुकानदार को इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 3 दिनों से लगातार अपराधियों ने तीन अलग-अलग दुकानों में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- LIVE LOOT: 2 मिनट में बदमाश ले उड़े 62 लाख का माल, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.