ETV Bharat / state

पटना: चोकर व्यवसाई पर सरेआम फायरिंग, बाल-बाल बची जान - बेखौफ हुए अपराधी

राजधानी के बिहटा क्षेत्र में एक चोकर व्यवसाई की दुकान पर दिनदहाड़े फायरिंग हो गई, जिसमें दुकान मालिक बाल-बाल बच गया. साथ ही हथियार चमकाते हुए अपराधी फरार हो गए.

etv bharat
चोकर व्यवसाई पर दिनहाड़े फायरिंग.
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 12:57 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरे इलाके के चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद है. इसके बावजूद भी फायरिंग की घटना सामने आ रही है. एक तरफ पटना पुलिस अपराध पर नियंत्रण करने की जितनी कोशिश कर रही वो नाकाम साबित हो रही है. पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने का दावा तो कर रही है, लेकिन अपराधी वारदात को अंजाम देकर पुलिस के दावों की पोल खोल दे रहे हैं.

कन्हौली बाजार की है घटना
पूरी घटना राजधानी पटना के बिहटा थाना इलाके की है, जहां कन्हौली बाजार में अपराधियों ने एक चोकर व्यवसाई पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी. बताया जाता है कि इस फायरिंग में दुकान मालिक विनय प्रसाद बाल बाल बच गया. फायरिंग होते ही आस-पास के व्यवसाय में अफरा तफरी मच गई और लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे. जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर आए तीन अपराधियों ने सरेआम व्यवसाई विनय प्रसाद पर फायरिंग की और हथियार लहराते बिहटा के तरफ निकल गए.

देखें रिपोर्ट.

बेखौफ हुए अपराधी
इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, व्यवसायियों का कहना था कि अपराधियों बेखौफ हो गए हैं. रंगदारी की मांग को लेकर अक्सर फायरिंग की घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो जा रहे हैं. पीड़ित व्यवसाई विनय प्रसाद का कहना है कि हमको समझ में नहीं आ रहा है कि अपराधी क्यों हम पर फायरिंग किए हैं. हमको किसी से किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. इधर सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची बिहटा थाने के पुलिस और नेउरा ओपी थाने के पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. एक तरफ जहां बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरे इलाके में मुस्तैद है इसके बावजूद भी दिनदहाड़े ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की पुष्टि करते हुए बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा का कहना है कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. एक गोली चली है, जिसके बाद पुलिस लगातार घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है. हालांकि दुकान मालिक के तरफ से अभी तक लिखित आवेदन नहीं आया है, जिसके बाद मामला स्पष्ट नहीं हो पा रहा है आवेदन आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरे इलाके के चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद है. इसके बावजूद भी फायरिंग की घटना सामने आ रही है. एक तरफ पटना पुलिस अपराध पर नियंत्रण करने की जितनी कोशिश कर रही वो नाकाम साबित हो रही है. पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने का दावा तो कर रही है, लेकिन अपराधी वारदात को अंजाम देकर पुलिस के दावों की पोल खोल दे रहे हैं.

कन्हौली बाजार की है घटना
पूरी घटना राजधानी पटना के बिहटा थाना इलाके की है, जहां कन्हौली बाजार में अपराधियों ने एक चोकर व्यवसाई पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी. बताया जाता है कि इस फायरिंग में दुकान मालिक विनय प्रसाद बाल बाल बच गया. फायरिंग होते ही आस-पास के व्यवसाय में अफरा तफरी मच गई और लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे. जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर आए तीन अपराधियों ने सरेआम व्यवसाई विनय प्रसाद पर फायरिंग की और हथियार लहराते बिहटा के तरफ निकल गए.

देखें रिपोर्ट.

बेखौफ हुए अपराधी
इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, व्यवसायियों का कहना था कि अपराधियों बेखौफ हो गए हैं. रंगदारी की मांग को लेकर अक्सर फायरिंग की घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो जा रहे हैं. पीड़ित व्यवसाई विनय प्रसाद का कहना है कि हमको समझ में नहीं आ रहा है कि अपराधी क्यों हम पर फायरिंग किए हैं. हमको किसी से किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. इधर सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची बिहटा थाने के पुलिस और नेउरा ओपी थाने के पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. एक तरफ जहां बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरे इलाके में मुस्तैद है इसके बावजूद भी दिनदहाड़े ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की पुष्टि करते हुए बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा का कहना है कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. एक गोली चली है, जिसके बाद पुलिस लगातार घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है. हालांकि दुकान मालिक के तरफ से अभी तक लिखित आवेदन नहीं आया है, जिसके बाद मामला स्पष्ट नहीं हो पा रहा है आवेदन आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.