पटना: राजधानी से सटे बिहटा में अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए दर्जनों राउंड फायरिंग की. दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बदमाशों ने एक दुकान में आग भी लगा दी. वहीं, आक्रोशित लोगों ने बिहटा-औरंगाबाद राजमार्ग को जाम कर दिया. फायरिंग की घटना को अंजाम देते ही अपराधी फरार हो गए.
मामला बिहटा के राघोपुर का है. यहां शुक्रवार को दिनदहाड़े तीन बाइकों पर 6 की संख्या में आये नकाबपोश अपराधियों ने शांति राइस मिल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. अपराधियों ने मिल में एक के बाद एक दर्जनों राउंड फायरिंग की और फरार हो गए. इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अचानक हुई गोलीबारी से इलाके में दहशत है. राइस मिल मालिक और पूर्व मुखिया संजय यादव के मुताबिक ये गोलीबारी रंगदारी के लिए की गई है.
गुड्डू ने की फायरिंग-स्थानीय
राइस मिल मालिक ने कहा कि प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो रहे हैं और पुलिस सुस्त हो रही है. उन्होंने कहा कि यदि पुलिस 24 घंटे में कार्रवाई नहीं करती है, तो बिहटा के व्यवसायी अपनी रक्षा खुद करने में सक्षम हैं. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि कल राघोपुर में बच्चों को लेकर विवाद हुआ था. ये गोलीबारी उसी विवाद का बदला है. फिलहाल, राघोपुर के लोगों ने इस गोलीबारी में गुड्डू सिंह नाम के अपराधी का नाम लिया है. उनका कहना है कि गुड्डू सिंह आपराधिक प्रवृत्ति का है और उसने ही अपने गुर्गों के साथ मिलकर गोलीबारी की है.
एक दुकान में लगाई आग...
वहीं, अपराधियों ने एक दुकान को भी आग के हवाले कर दिया. तत्काल अग्निशमन की गाड़ी को बुलाकर आग पर काबू पाया गया. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने थोड़ी देर तक बिहटा-औरंगाबाद मार्ग को जाम कर दिया. बाद में मौके पर पहुंचे दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा ने लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया. एएसपी ने बताया कि इस घटना में कई सारी बातें सामने आ रही हैं. अभी मामले में किसी भी तरह का लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस वारदात की सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि मौके से 7 खोके भी बरामद हुए हैं. साथ ही जिन अपराधियों का इस मामले में नाम आया है उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.